7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंच से पहले होगा Tea ब्रेक, गुवाहाटी में टूटेगी सदियों पुरानी टेस्ट परंपरा, जानें वजह

IND vs SA: गुवाहाटी में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच कई मायनों में खास होगा. इस टेस्ट में सदियों पुरानी एक परंपरा टूटने वाली है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को बारसापारा स्टेडियम में शुरू होगा. इस टेस्ट में लंच ब्रेक से पहले चाय ब्रेक लिया जाएगा, जो अब से पहले दिन के टेस्ट में कभी नहीं हुआ है. यक बदलाव किस वजह से किया गया है, इस खबर में विस्तार से पढ़ें...

IND vs SA: नवंबर में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी, जहां उसे टेस्ट, वनडे और टी20I तीनों फॉर्मेट में भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है. पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सबसे अंत में पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी, जो अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखी जा रही है. हालांकि, दूसरे टेस्ट में एक बड़ी परंपरा टूटने वाली है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगले महीने गुवाहाटी में होने वाला दूसरा मैच एक सदियों पुरानी परंपरा को पलटने वाला होगा. एक सदी से भी ज्यादा समय से, टेस्ट क्रिकेट में दिन के मैचों में टॉस, खेल, लंच और फिर चाय का क्रम चलता रहा है. हालांकि, 22 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाले गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में, लंच से पहले चाय परोसी जाएगी, जो अबतक टेस्ट क्रिकेट में नहीं हुआ है. IND vs SA tea break before lunch a centuries old Test tradition to be broken in Guwahati Know why

Tea ब्रेक के बाद होगा लंच ब्रेक

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पूर्वोत्तर में सूर्योदय और सूर्यास्त जल्दी होने के कारण गुवाहाटी में टेस्ट मैच की परंपरा में बदलाव देखने को मिलेगा. इसलिए, इस मैदान पर पहला सत्र सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे के बीच होगा, जिसके बाद 11:00 बजे से 11:20 बजे तक चाय का ब्रेक होगा. दोपहर का सत्र 11:20 बजे से 1:20 बजे तक खेला जाएगा, जिसके बाद खिलाड़ी दोपहर 1:20 बजे से 2 बजे के बीच लंच ब्रेक लेंगे. दिन का अंतिम सत्र दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे के बीच खेला जाएगा. बोर्ड के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इसका कारण यहां दिन का छोटा होना है.

90 ओवर फेंकना बड़ी चुनौती

सूत्र ने बताया, ‘चाय का समय जल्दी शुरू करने का कारण यह है कि गुवाहाटी में सूर्यास्त जल्दी हो जाता है और खेल भी जल्दी शुरू होता है. यह पहली बार होगा जब हमने चाय के समय में बदलाव करने का फैसला किया है, क्योंकि इससे मैदान पर अतिरिक्त खेल समय मिलने में समय की बचत होगी.’ परंपरागत रूप से, भारत में टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होते हैं, उसके बाद 11:30 बजे से 12:10 बजे तक 40 मिनट का लंच ब्रेक होता है, जिसके बाद दूसरा सत्र शुरू होता है. इसके बाद टीमें 2:10 बजे से 2:30 बजे तक 20 मिनट का चाय ब्रेक लेती हैं और फिर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक अंतिम सत्र के लिए खेल शुरू करती हैं. मैच अधिकारी प्रतिदिन 90 ओवर फेंके जाने को सुनिश्चित करने के लिए खेल को 30 मिनट तक बढ़ा सकते हैं. जबकि, गुवाहाटी में मैच सुबह 9 बजे ही शुरू हो जाएगा.

हालांकि इंग्लैंड जैसे देशों में, शुरुआत का समय अलग-अलग होता है, लेकिन गर्मियों के लंबे दिनों के कारण टेस्ट मैच सुबह 11 बजे शुरू होते हैं. ज्यादातर टीमें पारंपरिक लंच और उसके बाद टी शेड्यूल का पालन करती हैं. बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सत्र के समय में बदलाव का फैसला किया है. दरअसल, भारतीय बोर्ड ने गुवाहाटी में रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए भी यही व्यवस्था अपनाई है.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट : 14 नवंबर से – ईडन गार्डन्स, कोलकाता
दूसरा टेस्ट : 22 नवंबर से – बारसापारा, गुवाहाटी

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे : 30 नवंबर – रांची, झारखंड
दूसरा वनडे : 03 दिसंबर – रायपुर, छत्तीसगढ़
तीसरा वनडे : 06 दिसंबर – विशाखापत्तनम

टी20 आई का शेड्यूल

पहला टी20 : 09 दिसंबर – कटक
दूसरा टी20 : 11 दिसंबर – चंडीगढ़
तीसरा टी20 : 14 दिसंबर – धर्मशाला
चौथ टी20 : 17 दिसंबर – लखनऊ
पांचवां टी20 : 19 दिसंबर – अहमदाबाद

ये भी पढ़ें…

World Cup Semi Final: भारत को हरमनप्रीत की 8 साल पहले वाली तूफानी पारी की जरूरत, ऑस्ट्रेलिया होगा पस्त

Women World Cup की पहली फाइलिस्ट तय, इंग्लैंड को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में

श्रेयस अय्यर ने अपनी हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट, जानें कब मैदान पर वापसी करेगा यह धाकड़ बल्लेबाज

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel