22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA Live Streaming:  फ्री में ऐसे देखने को मिलेगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच, जानें लाइव प्रसारण की पूरी डिटेल

IND vs SA Live Streaming: भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट हार भूलकर वनडे सीरीज में नई शुरुआत करना चाहेगा. पहला मैच 30 नवंबर को रांची में होगा. लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर और स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर फ्री में देखी जा सकती है. कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है.

IND vs SA Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार को भुलाकर वनडे सीरीज में नए आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी. टेस्ट मैचों में भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही लय में नहीं दिखे थे. अब वनडे में कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी और टीम का लक्ष्य जीत के साथ वापसी करना रहेगा. आइए जानते हैं कैसे टीम इंडिया की इस वनडे सीरीज को देख सकते हैं लाइव.

कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 1 बजे होगा. रांची का मैदान भारतीय टीम के लिए हमेशा शुभ माना जाता है और इस बार भी फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. घरेलू माहौल और दर्शकों का समर्थन टीम इंडिया को बढ़त दे सकता है.

कैसे देखें IND vs SA लाइव मैच

भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है. फैंस को अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा जिसके बाद वे बिना किसी परेशानी के फ्री में मैच का आनंद ले सकेंगे. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखने का विकल्प युवा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है और इस मैच में भी बड़ी संख्या में लोग मोबाइल पर स्ट्रीमिंग देखेंगे.

IND vs SA हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 94 वनडे मुकाबले हुए हैं. इनमें से 40 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 51 में उसे हार झेलनी पड़ी है. तीन मैच बिना नतीजे के खत्म हुए हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि वनडे में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारत पर भारी रहा है. हालांकि भारतीय टीम इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार लाने और मैच जीतने के इरादे से उतरेगी. रांची की स्पिन और धीमी पिच मेहमान टीम के लिए चुनौती खड़ी कर सकती है.

युवा खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका

इस वनडे सीरीज में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है. यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह पर सभी की नजरें रहेंगी. इन खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह मजबूत करनी होगी. वनडे सीरीज युवा प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा मंच है जहां अच्छा खेल दिखाकर वे भविष्य में बड़े टूर्नामेंटों का हिस्सा बन सकते हैं.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा.

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा(कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जके, रुबिन हरमन, रयान रिकेल्टन, कॉर्बिन बॉश, प्रीनेलेन सुब्रायेन, मार्को जानसन, ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे कब है?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा.

IND vs SA मैच कितने बजे शुरू होगा?

यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और टॉस 1 बजे होगा.

IND vs SA मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?

वनडे सीरीज के मैच का भारत में लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

IND vs SA मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर फ्री में उपलब्ध होगी.

वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन कर रहा है?

भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है. वह शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण टीम के कप्तान बने हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA वनडे सीरीज में रोहित कोहली की वापसी, जानें  हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, मैच का पूरा शेड्यूल

जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में विराट कोहली ने खेली थी 160 रनों की ताबड़तोड़ पारी

साउथ अफ्रीका की क्लास लगाते नजर आएंगे ROKO, नेट में बहा रहे पसीना, देखेंं प्रैक्टिस का Video

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel