IND vs SA: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान एक्शन में नजर आएंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू होगी और 6 दिसंबर तक चलेगी. 36 वर्षीय आइकन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के वनडे दौरे के बाद एक बड़ा स्कोर करने का होगा. उस दौरे के दो मैचों में कोहली शून्य पर आउट हो गए थे. हालांकि आखिरी वनडे में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ बड़ी साझेदारी की और नाबाद रहकर भारत को मैच जिताया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड काफी मजबूत है. When Virat Kohli played a blistering 160 run innings in ODI against South Africa
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने बनाए हैं 1500 से ज्यादा रन
विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ 31 वनडे मैचों की 29 पारियों में 65.39 की औसत से 1,504 रन बनाए हैं. इस विपक्षी के खिलाफ कोहली ने पांच शतक और आठ अर्द्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 160* रनों का है. वह क्रिकेट खेलने वाले इन दो बड़े देशों के बीच वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली से ऊपर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (37 वनडे में दो शतकों और 11 अर्द्धशतकों के साथ 1,535 रन) और सचिन तेंदुलकर (57 वनडे में 5 शतकों और 8 अर्द्धशतकों के साथ 2,001 रन) हैं.
कोहली से रांची में बड़ी पारी की उम्मीद
2017-2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीसरे वनडे में विराट ने नाबाद 160 रन जड़े थे. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए थे. उस मैच में कोहली का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का था. कोहली की उस दमदार पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 304 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया और मेजबान टीम को 179 रनों पर ढेर कर दिया. भारत ने उस मुकाबले को 124 रनों से जीता था और कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. कोहली से फिर एक बार वैसी ही बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.
जेएससीए में कोहली ने जड़े हैं नाबाद 139 रन
कोहली के पास जेएससीए स्टेडियम में खेलने की यादें भी हैं. उन्होंने इस मैदान पर पांच मैचों और चार पारियों में 192.00 की औसत से 384 रन बनाए हैं, जिसमें 139* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उन्होंने इस स्थान पर दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है. वनडे में रांची में अपने आखिरी प्रदर्शन में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 314 रनों का पीछा करते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारियों में से एक खेली, जिसमें 95 गेंदों में 123 रन बनाए. इस सीरीज में कोहली तीन मैचों की शानदार प्रदर्शन कर 28000 रन के आंकड़े को भी छू सकते हैं. फिलहाल उनके नाम सभी फॉर्मेट में 553 मैचों की 620 पारियों में 52.21 की औसत से 27,673 रन हैं, जिसमें 82 शतक और 144 अर्द्धशतक और 254* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA वनडे सीरीज में रोहित कोहली की वापसी, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, मैच का पूरा शेड्यूल
Ashes 2025: गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, कमिंस को लेकर आया बड़ा अपडेट

