IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम 201 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने जुझारु 48 रन बनाए. भारत अभी भी लक्ष्य से 288 रन पीछे है. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज मार्को यान्सन (Marco Jansen) ने 6 विकेट चटकाए.
मार्को यान्सन की घातक गेंदबाजी
भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट निकाले. उन्होंने 2.40 की इकॉनमी से 48 रन देकर 6 विकेट निकाले. यान्सन ने कप्तान ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह का विकेट लिया.
मार्करम ने लपका शानदार कैच
भारत की पारी के 42वें ओवर में मार्को यान्सन की अतिरिक्त उछाल वाली गेंद ने नितीश कुमार रेड्डी को असहज कर दिया. गेंद बैट के कंधे से लगकर स्लिप की ओर उछली ही थी कि दूसरे स्लिप में खड़े एडन मार्करम ने दाईं ओर पूरा शरीर फैलाते हुए एक हाथ से हवा में कैच थाम लिया. उनकी यह फुर्ती दर्शाती है कि क्यों उन्हें आधुनिक क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद स्लिप फील्डरों में माना जाता है. उनकी पकड़ साफ, तेज और बिना किसी गलती के रही जिसने भारतीय बल्लेबाजी को और डगमगा दिया.
यह भी पढ़ें- ये कोई इंसान नहीं कर सकता… IND vs SA टेस्ट में एडन मार्करम ने लपका हवाई कैच, सभी रह गए हैरान, देखें Video
सुंदर और कुलदीप ने संभाली पारी
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल के अलावा सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा. जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 122 रन था. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने काफी संभलकर बल्लेबाजी करते हुए रनों की गति को बढ़ाया, लेकिन फिर साइमन हार्मर की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर 48 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं भारतीय टीम की इसके बाद ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर सकी और 201 पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें-
ये बिल्कुल रोड़… गुवाहाटी की पिच पर गेंदबाजी करने को लेकर ये क्या बोल गए कुलदीप यादव?

