13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये कोई इंसान नहीं कर सकता… IND vs SA टेस्ट में एडन मार्करम ने लपका हवाई कैच, सभी रह गए हैरान, देखें Video

Aiden Markram Took Stunning Catch: गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन एडन मार्करम का एक हाथ से लिया गया करिश्माई कैच मैच का सबसे बड़ा मोड़ बना. नितीश कुमार रेड्डी का विकेट गिरते ही भारत की पारी बिखर गई. यान्सन की उछाल और स्पिनरों की सटीक गेंदबाजी ने मेजबानों को गहरे संकट में धकेल दिया, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली.

Aiden Markram Took Stunning Catch: गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन एडन मार्करम (Aiden Markram) ने ऐसा कैच लपका जिसने मैच की तस्वीर ही बदल दी. यह पल न सिर्फ मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को हैरान कर गया बल्कि सोशल मीडिया पर भी आग की तरह फैल गया. भारत की पारी पहले ही दबाव में थी और इसी बीच मार्करम की यह उड़ती हुई पकड़ मेहमान टीम के लिए निर्णायक मोड़ साबित हुई. तेज गेंद, असमान उछाल और एक झटके में लिया हुआ कैच दक्षिण अफ्रीकी फील्डिंग की ताकत का शानदार प्रदर्शन था.

मार्करम का हवाई कैच

भारत की पारी के 42वें ओवर में मार्को यान्सन (Marco Jansen) की तेज गति और अतिरिक्त उछाल ने नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को असहज कर दिया. गेंद बैट के कंधे से लगकर स्लिप की ओर उछली ही थी कि दूसरे स्लिप में खड़े एडन मार्करम ने दाईं ओर पूरा शरीर फैलाते हुए एक हाथ से हवा में कैच थाम लिया. उनकी यह फुर्ती दर्शाती है कि क्यों उन्हें आधुनिक क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद स्लिप फील्डरों में माना जाता है. उनकी पकड़ साफ, तेज और बिना किसी गलती के रही जिसने भारतीय बल्लेबाजी को और डगमगा दिया.

यान्सन की घातक गेंदबाजी

मार्करम के इस कैच से पहले भी यान्सन भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन चुके थे. ऋषभ पंत ने दूसरे सेशन की शुरुआत में ढीला शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया. नितीश कुमार रेड्डी को यान्सन ने उछाल से छकाया और मार्करम ने उस प्रयास को शानदार परिणाम में बदल दिया. इसके बाद रवींद्र जडेजा का विचित्र अंदाज में आउट होना यान्सन की अनुशासित गेंदबाजी का ही असर था. गेंद कंधे से लगी, फिर बैट पर आई और स्लिप में हर्मर के हाथों में समा गई.

मजबूत शुरुआत के बाद ढही भारतीय बल्लेबाजी

भारतीय टीम ने 65 रन बिना किसी नुकसान के बनाकर अच्छी शुरुआत की थी. इसी दौरान केएल राहुल केशव महाराज की गेंद पर आउट हो गए. राहुल 22 रन बनाकर आउट हुए. फिर यशस्वी जायसवाल 58 रन बनाकर लय में दिख रहे थे लेकिन साइमन हर्मर की स्पिन ने अचानक मोर्चा संभाल लिया. जायसवाल का कैच यान्सन ने शॉर्ट थर्ड मैन पर लपककर भारत पर दबाव बढ़ा दिया. इसके बाद साई सुदर्शन का विकेट भी हर्मर ने ले लिया. ध्रुव जुरेल का गैर जिम्मेदाराना शॉट टीम पर दबाव और बढ़ा गया.

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

हर्मर और केशव महाराज ने पहले सेशन में भारत का टॉप ऑर्डर बिखेरने की नींव रख दी थी. हर्मर के टर्न और लगातार सही लाइन ने भारतीय बल्लेबाजों को जकड़ लिया. दूसरी ओर महाराज ने राहुल को स्लिप में कैच करवाया. फिर यान्सन ने दूसरे सत्र में कमान संभाली और भारत को अंदर से हिला दिया. तेज गेंद और बाउंस का उनका संयोजन भारतीय बल्लेबाजों को कभी सहज होने ही नहीं देता.

मार्करम का कैच बना दिन का सबसे बड़ा मोड़

हालांकि पूरे दिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मार्करम के उड़ते हुए कैच की रही. यह सिर्फ एक विकेट नहीं था बल्कि भारत की पारी के टूटने का प्रतीक बन गया. जैसे ही यह कैच हुआ, भारतीय ड्रेसिंग रूम में दबाव साफ दिखने लगा जबकि दक्षिण अफ्रीका का आत्मविश्वास चरम पर पहुंच गया. यह पल मेहमान टीम की फील्डिंग क्लास और भारत की मुश्किल स्थिति दोनों को उजागर करता है.

ये भी पढ़ें-

सब बिखर गया… अनिल कुंबले ने IND vs SA टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के शॉट सिलेक्शन पर उठाए बड़े सवाल

ये बिल्कुल रोड़… गुवाहाटी की पिच पर गेंदबाजी करने को लेकर ये क्या बोल गए कुलदीप यादव?

Viral Video: ये क्या कर गए सिराज! DSP ने लाइव मैच के दौरान कैमरे के साथ किया कुछ ऐसा जिससे सभी रह गए हैरान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel