IND vs PAK in ICC Events: भारत और श्रीलंका 2026 में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण इसका असर खेलों पर भी पड़ने की संभावना है. अगस्त से होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम का पाकिस्तान से खेलना अभी तय नहीं हो पाया है. हालांकि एशिया कप में भारत के लिए हटना संभव हो सकता है, लेकिन आईसीसी इवेंट्स मे ऐसा कर पाना मुश्किल हो सकता है. इसलिए आईसीसी इसके लिए एक प्लान पर काम कर सकता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारत और उसके चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किए जाने की संभावना बेहद कम है. भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट भविष्य पर चर्चा इस साल 17 से 20 जुलाई के बीच सिंगापुर में होने वाली आईसीसी की वार्षिक बैठक में की जाएगी. भारत और पाकिस्तान केवल मल्टी टीम टूर्नामेंट्स में ही आमने-सामने आते हैं. अब दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव के चलते इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. इसकी शुरुआत अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से हो सकती है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “यह मुद्दा वार्षिक बैठक में निश्चित तौर पर उठेगा. भले ही भारत और पाकिस्तान का नॉकआउट में आमना-सामना न होने की संभावना कम है, लेकिन ग्रुप स्टेज में उन्हें अलग-अलग ग्रुप में रखना एक संभावित विकल्प हो सकता है.” पिछले दशक में यह लगभग तय माना जाता था कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद दोनों सेनाओं के बीच हुई झड़प ने इस पर असर डाला है.
यह किसी से छिपा नहीं है कि बीसीसीआई का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी प्रभाव है और वर्तमान में आईसीसी के अध्यक्ष भी जय शाह हैं. शाह इस बार आईसीसी चेयरमैन के तौर पर पहली बार वार्षिक बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने दिसंबर में यह पदभार संभाला था. इस साल की शुरुआत में भारत द्वारा जीते गए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी, बीसीसीआई और आईसीसी ने भारत-पाक मुकाबलों के लिए 2027 तक एक हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी. यह देखना बाकी है कि क्या दोनों टीमें इस साल के अंत में भारत में होने वाले 2025 महिला वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी या नहीं.
बीसीसीआई का इस मसले पर रुख साफ है. वह भारत सरकार की नीति का पालन करता है और पहलगाम में धार्मिक आधार पर 26 पर्यटकों की हत्या के बाद यह रुख बदलने की संभावना नहीं है. आईसीसी फिलहाल भारत को नाराज करने का इच्छुक नहीं है, ऐसे में बहुत हद तक संभव है कि भारत-पाकिस्तान को अलग ग्रुप में ही रखा जाए.
IPL 2025 प्लेऑफ से पहले RCB को मिली दोहरी खुशी, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से आ रहे दो खिलाड़ी
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ एक-दो नहीं पूरी 5 इंडियन टीम करेंगी घमासान, देखें दौरे का पूरा ब्यौरा
भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, पाकिस्तान को लगा एक और झटका, अब PSL 2025 में नहीं मिल पाएगी ये सुविधा