21.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: सरफराज खान ने रन आउट पर तोड़ी चुप्पी, रवींद्र जडेजा को लेकर कही यह बात

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने 62 रनों की शानदार पारी खेलते हुए सभी को प्रभावित किया. सरफराज रन आउट हो गए. उनके रन आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे. ऐसा माना जाने लगा कि जडेजा की वजह से सरफराज रन आउट हुए थे.

मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को टीम इंडिया में देर से ही सही, लेकिन मौका मिल ही गया. सरफराज ने इस मौके को भुनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी, लेकिन वह थोड़ा चूक गए. इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई थी. डेब्यू करने वाले सरफराज रोहित शर्मा के आउट होने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ अर्द्घशतक जड़ दिया. लेकिन 62 रन पर जब वह रन आउट हो गए तो फैंस का दिल टूट गया. रवींद्र जडेजा के साथ तालमेल में गड़बड़ी के कारण सरफराज रन आउट हुए. सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा को इसके लिए दोषी करार दिया.

सरफराज खान हुए रन आउट

सरफराज खान ने हालांकि पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस बात का खुलासा किया कि किस चूक की वजह से वह रन आउट हुए थे. दिन का खेल खत्म होने पर सरफराज खान ने अपने आउट होने पर खुलकर बात की. मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में सरफराज खान ने कहा कि कभी-कभी गलतफहमी हो जाती है और यह खेल का हिस्सा है. कभी-कभी आप रन आउट हो जाते हैं. इस तरह की चीजें होती रहती हैं.

Also Read: IND vs ENG 3rd Test: डेब्यू मैच में सरफराज खान ने जड़ा पचासा, रन आउट हुए तो टूटा फैंस का दिल

जडेजा ने की काफी मदद : सरफराज

सरफराज खान ने कहा कि रवींद्र जडेजा ने उनकी पूरी पारी में मदद की. उन्होंने कहा कि मैंने लंच के समय उनसे बात की. मैं उस तरह का बल्लेबाज हूं जो बल्लेबाजी करते समय इस बारे में बात करना पसंद करता है कि क्या चल रहा है. इसलिए, मैंने जडेजा से कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करूं तो मुझसे बात करते रहें. उन्होंने आज मेरा काफी समर्थन किया और बात की.

शॉट लगाने में जडेजा की सलाह आई काम

सरफराज ने कहा कि उन्होंने (जडेजा ने) मुझे बताया कि डेब्यू करने वाला खिलाड़ी कैसा महसूस करते हैं और एक नवोदित खिलाड़ी के रूप में उन्हें कैसा महसूस होता है. मैं थोड़ा घबराया हुआ था, खासकर जब मैंने अपना पहला स्वीप खेला और चूक गया. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि कुछ समय लो, यह आसान होगा. मैंने उनकी बात सुनी उसे और इसे लागू करने का प्रयास किया.

Also Read: विराट कोहली, विव रिचर्ड्स और जावेद मियांदाद की सूची में शामिल होना चाहते हैं सरफराज खान

जडेजा और रोहित के शतक से भारत मजबूत

सरफराज ने बताया कि जब वह रन आउट हुए तो जडेजा ने अफसोस जताया और कहा कि थोड़ी गलतफहमी हो गई थी. फिर मैंने कहा ठीक है. मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतक के दम पर भारत ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली. एक समय 33 के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर गए थे. भारत ने पहले दिन खेल समाप्ति तक पांच विकेट पर 326 रन बनाए. दूसरे दिन भारत अपनी पारी को 500 रन तक ले जाने का प्रयास करेगा. जडेजा 110 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें