IND vs ENG 1st Test Day 1 Rishabh Pant and Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुक्रवार को शुरू हो गया. पहला टेस्ट लीड्स में खेला जा रहा है. पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की. लेकिन सबसे तगड़ा अंदाज ऋषभ पंत ने दिखाया. इस दौरे पर पंत की जिम्मेदारी बढ़ाई गई और टीम का उपकप्तान बनाया गया, लेकिन पंत ने तो वही निडर बल्लेबाजी ठहरे. टीम के दो विकेट गिरने के बाद भी उन्होंने बेखौफ और बिंदास रूप अपनाया. पंत ने क्रीज पर कदम रखा और दूसरी ही गेंद पर बेन स्टोक्स को स्टेप आउट करते हुए सीधा चौका जड़ दिया. इस साहसी शॉट को देखकर खुद स्टोक्स भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके और उनका रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड दौरे पर उप-कप्तान बनाए गए ऋषभ पंत से उम्मीद थी कि वह अब जिम्मेदारी के साथ थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी करेंगे. लेकिन ऋषभ पंत शायद नहीं बदलने वाले. लीड्स टेस्ट के पहले दिन अच्छी शुरुआत करते हुए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी के दम पर पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. भारत ने लेकिन इसके बाद सिर्फ 6 गेंदों में टीम ने राहुल (42) और डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन (0) के विकेट गंवा दिए. ऐसे में जब पंत क्रीज पर आए, तो टीम दबाव में थी.
पहले आक्रामक फिर दिखाया संयमित खेल
हालांकि शुरुआत में उन्होंने पहली गेंद पर सम्मान दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह अपने चिर-परिचित अंदाज में लौटे और स्टोक्स की गेंद पर आक्रामक चौका लगाकर अपने इरादे जता दिए. इस एक शॉट से उन्होंने यह भी जता दिया कि भले ही उन्हें उप-कप्तान बना दिया गया हो, लेकिन उनका खेलने का तरीका वैसा ही रहेगा. पंत के शॉट को देखकर बेन स्टोक्स भी नहीं रह पाए. उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा पर लगी चोट पर हंसते हुए रिएक्ट किया. हालांकि अपने अगले ओवर में स्टोक्स ने पंत को चकमा देने के लिए 100 किमी/घंटा की स्पीड से एक धीमी यॉर्कर फेंकी, जो लगभग कामयाब हो जाती, लेकिन पंत ने समय रहते बल्ला नीचे लाकर खुद को एलबीडब्ल्यू होने से बचा लिया.
𝙍𝙄𝙎𝙃𝘼𝘽𝙃 𝙋𝘼𝙉𝙏 𝙄𝙎 𝙄𝙉 𝙏𝙃𝙀 𝙈𝙄𝘿𝘿𝙇𝙀! 😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2025
That's it, that's the caption! 🤣😅
Watch now 👉 https://t.co/PXeXAKeYoj #ENGvIND | 1st Test | LIVE NOW on JioHotstar pic.twitter.com/S16apONf41
पहले दिन भारत ने बनाया दबदबा
हालांकि पंत ने हमेशा की तरह आक्रामक अंदाज में शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी पारी में संयम भी दिखाया. पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 138 रनों की नाबाद साझेदारी की. हालांकि बीच-बीच में उन्होंने कुछ जोखिम भरे शॉट्स भी खेले, जिनमें कभी उन्हें सफलता मिली तो कभी चूक गए. इस दौरान गिल उन्हें शांत रखने की कोशिश करते नजर आए. पहले दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 359/3 रहा. कप्तान शुभमन गिल 127 रन और उप-कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों की यह साझेदारी भारत को एक मजबूत स्थिति में ले गई है.
ईशान किशन रवाना होंगे इंग्लैंड, टीम से जुड़ते ही इन दो मैचों में लेंगे हिस्सा
कप्तान शुभमन गिल पर लग सकता है जुर्माना, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कर बैठे ये गलती
संजय मांजरेकर ने फिर विराट कोहली पर साधा निशाना! अबकी बार कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया भड़का