Shubman Gill could be Fined in IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट में कप्तान के रूप में शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार शुरुआत की. भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने 16 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक जड़ा. उनके अलावा यशस्वी जायसवााल (101 रन) और ऋषभ पंत (65 रन) की बदौलत पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 85 ओवर में 359/3 का स्कोर बना लिया और मैच में मजबूत स्थिति बना ली. हालांकि कप्तानी डेब्यू पर शानदार शुरुआत के बावजूद गिल को ड्रेस कोड के उल्लंघन के लिए ICC की कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है. शुभमन गिल ने पारंपरिक सफेद जुराबों की बजाय काले मोजे पहने, जो कि टेस्ट क्रिकेट में ICC के नियमों के अनुसार अनुमति नहीं है. यह नियम मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की सिफारिश पर लागू किया गया है, जो क्रिकेट के नियमों का निर्धारण करता है.
ICC के नियम काले रंग या काले मोजे को लेकर क्या कहते हैं?
ICC के कपड़े और उपकरण से जुड़े नियमों के अनुसार (क्लॉज 19.45), टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों को सफेद, क्रीम या हल्के ग्रे रंग की जुराबें पहननी चाहिए. लेकिन शुभमन गिल ने काली जुराबें पहनकर इस नियम का स्पष्ट उल्लंघन किया. यह नियम मई 2023 से प्रभाव में आया है. हालांकि मोजे वाले ऐसे मामलों में उल्लंघन कम ही होते हैं, लेकिन पहले कुछ मामलों में काले रंग की सामग्री की वजह से खिलाड़ियों को जुर्माना भुगतना पड़ा है. स्काई स्पोर्ट्स ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है.
How many of you have been fined for wearing black socks before? 😅 pic.twitter.com/CMf1BN8lG0
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 20, 2025
क्या शुभमन गिल पर जुर्माना लगेगा?
इसका फैसला मैच रैफरी पर निर्भर करता है. अगर IND vs ENG पहले टेस्ट के मैच रैफरी, रिची रिचर्डसन, गिल के ड्रेस कोड पर ध्यान देते हैं और इसे जानबूझकर किया गया लेवल 1 अपराध मानते हैं, तो गिल को मैच फीस का 10-20% तक जुर्माना देना पड़ सकता है. हालांकि अगर यह गलती अनजाने में हुई या सफेद जुराबें गीली होने के कारण उन्होंने ऐसा किया, तो वह जुर्माने से बच सकते हैं. यह पूरी तरह मैच रैफरी की व्याख्या और निर्णय पर निर्भर करेगा. ऐसे मामलों में
लेवल 1 अपराध पर मैच फीस का 0% से 50% तक जुर्माना, साथ में डिमेरिट पॉइंट्स भी लग सकते हैं.
वहीं अगर रेफरी लेवल 2 अपराध मानता है, तो 50% से 100% तक जुर्माना और/या प्रतिबंध (जैसे 1 टेस्ट या 2 वनडे) लगा सकता है. हालांकि केवल ड्रेस कोड के मामलों में यह दुर्लभ है जब तक अन्य अनुशासनहीनता शामिल न हो.
वे मामले जब खिलाड़ियों को भरना पड़ा जुर्माना
इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक ये चार पिछले कुछ प्रमुख मामले हैं, जब काले रंग और अन्य वजहों से खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा था.
केएल राहुल – हेलमेट उल्लंघन (2018): अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में केएल राहुल ने ICC के सुरक्षा मानकों के अनुरूप हेलमेट नहीं पहना था. उन्हें मैच फीस का 10% जुर्माना देना पड़ा.
क्रिस गेल – अनधिकृत बल्ला (2016): BBL मैच में गेल ने काले रंग का बल्ला इस्तेमाल किया था, जो ICC के लोगो और उपकरण नीति का उल्लंघन था. उन्हें 10% जुर्माना देना पड़ा.
इमाम-उल-हक – अनधिकृत बैट लोगो (2019): वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इमाम-उल-हक ने विज्ञापन वाला अनधिकृत लोगो वाला बल्ला इस्तेमाल किया. उन्हें मैच फीस का 15% जुर्माना देना पड़ा.
जो रूट – अनुचित कपड़े (2021): भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने LGBTQ+ समुदाय के समर्थन में रेनबो रंग वाला प्रतीक अपनी जर्सी पर पहन लिया था. उन्हें इसके लिए 15% जुर्माना भुगतना पड़ा.
संजय मांजरेकर ने फिर विराट कोहली पर साधा निशाना! अबकी बार कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया भड़का
‘उस समय की याद…’, इंग्लैंड में गिल-जायसवाल से गदगद सचिन तेंदुलकर, लेकिन जताई एक बड़ी उम्मीद…
इंग्लैंड में ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

