ICC News: महिला वर्ल्ड कप 2025 की सफलता के बाद, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2029 में होने वाले अगले टूर्नामेंट में टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. ICC बोर्ड ने शुक्रवार को इस फैसले की पुष्टि कर दी है. क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने यह भी पुष्टि की कि लगभग 3,00,000 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे, जिससे किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सबसे अधिक दर्शकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड टूट गया. महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत ने नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार खिताब जीता. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया. ICC News 10 teams participate in next Women World Cup ICC takes a big decision
10 टीमें होंगी महिला वर्ल्ड कप में शामिल
2025 के वर्ल्ड कप में भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें शामिल थीं. भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड चार सेमीफाइनलिस्ट थे. शुक्रवार को आईसीसी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘आईसीसी बोर्ड, इस आयोजन की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है और टूर्नामेंट के अगले संस्करण को 10 टीमों (2025 में 8 टीमों से) तक विस्तारित करने पर सहमत हो गया है.’
ओलंपिक में महिला-पुरुष में 6-6 टीमें होंगी शामिल
ICC ने यह भी पुष्टि की कि 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में, पुरुष और महिला दोनों टी-20 स्पर्धाओं में छह-छह टीमें शामिल होंगी, जिसमें कुल 28 मैच होंगे. आईसीसी बैठक के दौरान लिया गया एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय वर्ष 2026 के लिए अपने सहयोगी सदस्यों को धन के वितरण में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि करना था. आईसीसी ने कहा, ‘वित्त पोषण में वृद्धि से ये देश घरेलू कार्यक्रमों, उच्च प्रदर्शन संरचनाओं और उभरते क्षेत्रों में क्रिकेट के विकास में और अधिक निवेश करने में सक्षम होंगे.’
मिताली राज और मजूमदार महिला क्रिकेट समिति में
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज और वर्तमान महिला कोच अमूल मजूमदार आईसीसी महिला क्रिकेट समिति में नये सदस्य बनाए गए हैं. आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘आईसीसी बोर्ड ने आईसीसी महिला क्रिकेट समिति के कई सदस्यों की नियुक्ति की पुष्टि की, जिनमें एशले डी सिल्वा, मिताली राज, अमोल मजूमदार, बेन सॉयर, चार्लोट एडवर्ड्स और साला स्टेला सियाले-वेया शामिल हैं.’ आईसीसी को ‘प्रोजेक्ट यूएसए’ पर अपना पहला अपडेट मिला है. यह परियोजना अमेरिकी क्रिकेट के निलंबन के बाद और आईसीसी के इस निर्देश के अनुरूप शुरू किया गया था कि अमेरिकी राष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ियों के व्यावसायिक और विकास हितों पर बोर्ड के गैर-अनुपालन के कारण निलंबन का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें…
आखिरकार प्रतीका रावल को मिल गया विश्व विजेता का मेडल, खुशी से आंखों में आ गये आंसू
MS Dhoni आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं? CSK ने कर दिया बड़ा खुलासा

