8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैं जानता हूं उसने… कोच गंभीर से खुश गैरी कस्टर्न ने कही ये बात, इंशात शर्मा को लेकर भी किया बड़ा खुलासा

Gary Kirsten on Gautam Gambhir and Ishant Sharma : भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के लिए गौतम गंभीर की टीम की सराहना की. आखिरी टेस्ट में भारत ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी से 35 रन का सफल बचाव करते हुए 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. उन्होंने इस दौरान ईशांत शर्मा के बारे में बड़ा खुलासा किया है.

Gary Kirsten on Gautam Gambhir and Ishant Sharma : भारत के विश्व कप विजेता पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि जिस तरह से कोच गौतम गंभीर की टीम ने इंग्लैंड के कठिन दौरे पर टेस्ट श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ कराई, उससे वह बहुत खुश हैं. भारत ने पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में शानदार खेल दिखाते हुए अंतिम दिन 35 रन का बचाव कर लिया. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की बदौलत भारतीय टीम ने जोश और बुद्धि का शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के चार विकेट निकालते हुए 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की.

कर्स्टन ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रृंखला ड्रॉ कराई और यह भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छा है. मैं गौतम गंभीर के लिये भी बहुत खुश हूं. मैं उसे अच्छे से जानता हूं और उसने इस टीम के साथ जो हासिल किया है, मैं उससे खुश हूं.’’

भारत ने कर्स्टन के कोच रहते 2011 विश्व कप जीता था और टेस्ट प्रारूप में शीर्ष स्थान पर भी पहुंची थी. विश्व कप विजेता टीम में गंभीर और वीरेंद्र सहवाग सलामी जोड़ीदार थे. इस मैच में गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 97 रन बनाये थे. उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम इस समय अच्छा खेल रही है. हम सभी उसकी सफलता से खुश हैं. भारत के पास अच्छे युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें जिस तरह से सहयोग दिया जा रहा है, वह अच्छी बात है.’’

भारत के कोच के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए कर्स्टन ने कहा कि उनके कार्यकाल की मुख्य बातों में ईशांत शर्मा को नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कराना भी था जिससे वीवीएस लक्ष्मण को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में मोहाली टेस्ट जिताने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम के साथ तीन साल के मेरे कार्यकाल में ईशांत शर्मा से नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कराया जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 48 गेंद खेली और वीवीएस लक्ष्मण ने वह मैच जिताया.’’

भारत उस मैच में काफी मुश्किल में था. टीम इंडिया को जीत के लिये 216 रन की जरूरत थी. लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने आठ विकेट 124 रन पर गंवा दिये थे. लेकिन लक्ष्मण (73 नाबाद) ने ईशांत (31) और फिर प्रज्ञान ओझा के साथ मिलकर भारत को एक विकेट से शानदार जीत दिलाई थी.

ये भी पढ़ें:-

राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं संजू सैमसन, CSK के अलावा इस टीम ने दिखाई रुचि, लेकिन यहां फंसा है मामला

ध्रुव जुरेल की कप्तानी में खेलेंगे कुलदीप यादव और रजत पाटीदर, इस टीम की मिली कमान

बलात्कार केस में पाकिस्तानी खिलाड़ी इंग्लैंड में गिरफ्तार, हिरासत में फूट-फूटकर रोया, PCB बोला- हम इस मामले में…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel