18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत दौरे के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड स्क्वाड की घोषणा, मैच जिताने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. उसने कप्तान जोस बटलर को बरकरार रखा है. इसी टीम के साथ इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग लेगा.

IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट ने भारत के खिलाफ जनवरी में होने वाली सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय इंग्लिश टीम भारतीय दौरे सीमित ओवर के दो सीरीज खेलेगी. इस टीम के लिए इंग्लैंड ने जोस बटलर को कप्तान बनाया है. इसी टीम के साथ वह आने पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भी उतरेगा. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी में होना संभावित है. 

इंग्लैंड जोस बटलर की कप्तानी में सीमित ओवरों के दो आईसीसी टूर्नामेंट हार चुका है. फिर भी इंग्लैंड ने उन पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें ही अपना कप्तान बनाया है. जबकि टेस्ट क्रिकेट में 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट की वापसी इस टीम में हो गई है. वे करीब एक साल बाद वनडे टीम में वापसी करेंगे. बेन स्टोक्स को इन दोनों सीरीज के लिए आराम दिया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी, लिहाजा उन्हें भारतीय दौरे के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है. इंग्लिश टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड हाल की भी वापसी हुई है. वे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थे.

भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम कुल पांच टी20 मुकाबले और तीन ओडीआई मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त जीत के बाद इंग्लैंड पूरे जोश में होगा. इससे पहले वह वेस्टइंडीज में भी टी20 सीरीज जीत चुका है. इंग्लैंड के साथ-साथ भारत भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद नंबर वन टीम बनी हुई है. दोनों टीमों के पास चैंंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को परखने का मौका होगा. इंग्लैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है, लेकिन अभी भारत ने अपने स्क्वाड नहीं किया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्डकप के बाद आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में अपने नेतृत्व को साबित करने का मौका होगा. 

टी20 सीरीज का शेड्यूल

22 जनवरी- कोलकाता, इडेन गार्डन्स

25 जनवरी- चेन्नई, एमए चिदंबरम स्टेडियम 

28 जनवरी- राजकोट, निरंजन शाह स्टेडियम 

31 जनवरी- पुणे, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

2 फरवरी- मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम 

ओडीआई सीरीज के लिए शेड्यूल

6 फरवरी, 2025- नागपुर, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान 

9 फरवरी- कटक, बाराबती स्टेडियम 

12 फरवरी- अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमि ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.

 ‘बुमराह को बहुत देख चुका…’, चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया धाकड़ बल्लेबाज, भारत के खिलाफ फुल कॉन्फिडेंट 

ऑस्ट्रेलिया में क्यों फेल हो रहे हैं यशस्वी? पुजारा ने बताई गलती, सहवाग और केएल राहुल से सीखने की दी सलाह

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel