Champions Trophy: टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ‘बेजोड़’ तेवर की तारीफ की है. एक बार फिर कोहली ने अपने ‘चेस मास्टर’ टैग को सही साबित करते हुए 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. कोहली की इस पारी के दम पर भारत ने दुबई की मुश्किल पिच पर 265 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. कपिल ने कोहली की भूख की तारीफ की और बताया कि मुश्किल लक्ष्यों का पीछा करने के मामले में कोहली बाकी सभी से एक कदम आगे क्यों हैं.
धोनी के जैसे चेज मास्टर हैं विराट कोहली
कपिल देव ने इंडिया टुडे से कहा, ‘मुझे लगता है कि उनमें बड़ी चुनौतियों का सामना करने की क्षमता है और यहीं से उन्हें ऊर्जा मिलती है. उन्हें इस तरह खेलना पसंद है और बहुत कम क्रिकेटरों में ऐसी क्षमता होती है. लेकिन आखिरकार, उनमें प्रतिभा है और मैच जीतने का हुनर है. हम जानते हैं कि एमएस धोनी ऐसा करते थे, लेकिन कोहली किसी भी अन्य खिलाड़ी से एक कदम आगे हैं.’ फाइनल के नतीजों की भविष्यवाणी करने के लिए पूछे जाने पर कपिल ने कहा, ‘भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में किसी अन्य टीम को नकारना उचित नहीं है.’
𝙅𝙪𝙨𝙩. 𝘼𝙣𝙤𝙩𝙝𝙚𝙧. 𝘾𝙝𝙖𝙨𝙚 ft. Virat Kohli 😎
— BCCI (@BCCI) March 5, 2025
We got the chase-master himself to decode #TeamIndia's semi-final win over Australia 🫡
WATCH 🎥🔽 – By @mihirlee_58 #INDvAUS | #ChampionsTrophy | @imVkohli
गंभीर ने भी कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कोहली की लक्ष्य का पीछा करने की योजना की सराहना की. गंभीर ने कहा, ‘वह एक बेहतरीन एकदिवसीय क्रिकेटर हैं. वह जानते हैं कि पहले बल्लेबाजी करनी है या लक्ष्य का पीछा करना है, उन्हें कैसे योजना बनानी है और वह परिस्थितियों के अनुसार बहुत जल्दी ढल जाते हैं और यही कारण है कि अनुभव और उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी बहुत महत्वपूर्ण हैं.’ गंभीर ने कहा, ‘यही कारण है कि उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में इस तरह का रिकॉर्ड बनाया है और मुझे उम्मीद है कि वह भविष्य में भी ऐसा ही करते रहेंगे.’
फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत
रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला जब न्यूजीलैंड से होगा, तब सभी की नजरें कोहली पर ही टिकी होंगी. दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भी इसी मैदान पर भिड़ी थीं, जिसमें भारत ने अंत में आसानी से 44 रन की जीत हासिल की थी. कोहली ने इसी टूर्नामेंट में इसी मैदान पर अपना 51वां वनडे शतक जड़ा है. टीम इंडिया के फैंस उम्मीद होगी की कोहली अपना 52 वनडे शतक दुबई में ही जड़ेंगे. कोहली की पारी भारत की जीत पर बड़ा असर डालने वाली होगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:
Girl Marriage With Dog Video: कुत्ते संग 11 महीने की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा