20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी!

Champions Trophy: 36 वर्षीय विराट कोहली और रवींद्र जडेजा और 37 साल के रोहित शर्मा लगभग 10 साल से ज्यादा समय से भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख सदस्य रहे हैं. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में आयोजित हो रही है.

Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनका आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है. भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि यह टूर्नामेंट इन तीनों खिलाड़ियों के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में आखिरी उपस्थिति हो सकती है, क्योंकि 2027 वनडे वर्ल्ड कप में उनका खेलना मुश्किल नजर आता है.

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, “मुझे भारी मन से यह कहना पड़ रहा है, लेकिन इसकी पूरी संभावना है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस साल एक और आईसीसी इवेंट, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल होगा, लेकिन भारतीय टीम वहां क्वालिफाई नहीं कर पाई है. ऐसे में विराट, रोहित और जडेजा उसमें नहीं खेलेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद 2026 में होने वाला अगला आईसीसी इवेंट टी20 वर्ल्ड कप है, लेकिन तीनों ने पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. 2027 वनडे वर्ल्ड कप काफी दूर है और तब तक क्रिकेट का परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा. मुझे लगता है कि खुद इन खिलाड़ियों को भी एहसास है कि यह उनके करियर का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है.”

फॉर्म में लौटे रोहित-कोहली

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे यह साफ है कि उनके पास अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है. भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद इन तीनों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में वनडे क्रिकेट में उनका भविष्य चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिश्चित नजर आ रहा है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा. भारतीय टीम ग्रुप ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ शामिल है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ होगा. इस टूर्नामेंट में तीनों दिग्गज खिलाड़ी भारत को एक और आईसीसी ट्रॉफी दिलाने के इरादे से उतरेंगे.

कोहली और जडेजा 36 वर्ष के हैं जबकि रोहित शर्मा की आयु 37 साल हो गई है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा इस टूर्नामेंट के बाद वनडे से संन्यास लेते हैं, तो भारतीय क्रिकेट के एक गोल्डन एरा का अंत हो जाएगा. तीनों ने पिछले एक दशक में भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे इस टूर्नामेंट के बाद भी वनडे खेलते रहेंगे या यह उनकी आईसीसी ट्रॉफी जीतने की आखिरी कोशिश होगी. 

इसे भी पढें: विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा, कैसा रहा दोनों का एक दूसरे की कप्तानी में बैटिंग रिकॉर्ड

इसे भी पढें: Champions Trophy के ग्रुप ए में भारत के खिलाफ टीमों की क्या है ताकत और कमजोरी, देखें फुल SWOT एनालिसिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें