Champions Trophy 2025: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ बाउंड्री लगाकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत की. रोहित ने इस मुकाबले में 11,000 वनडे रन पूरे करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली के बाद 50 ओवर के क्रिकेट में इतने रन बनाने वाले केवल चौथे भारतीय बन गए हैं. 4 दिग्गज भारतीयों के अलावा, दुनिया में केवल छह बल्लेबाज हैं जिन्होंने 11000 वनडे रन पार किए हैं और वे हैं रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या, इंजमाम-उल-हक और महेला जयवर्धने.
रोहित दुनिया के दूसरे सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
इतना ही नहीं, रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे सबसे तेज 11000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर को दूसरे स्थान से हटा दिया है. रोहित ने 261 पारियों में 11000 वनडे रन पूरे किए, जो तेंदुलकर के 276 रनों से 15 पारी कम है. यह रिकॉर्ड अभी भी विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए महज 222 पारियां खेली थीं. रोहित इस मुकाबले में 41 रन बनाकर आउट हुए.
1⃣1⃣,0⃣0⃣0⃣ ODI runs and counting for Rohit Sharma! 🙌🙌
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
He becomes the fourth Indian batter to achieve this feat! 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @ImRo45 pic.twitter.com/j01YfhxPEH
सबसे कम पारियों में 11,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी
222 पारी – विराट कोहली.
261 पारी – रोहित शर्मा.
276 पारी – सचिन तेंदुलकर.
286 पारी – रिकी पोंटिंग.
288 पारी – सौरव गांगुली.
सचिन के नाम सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल रन
इसके अलावा, रोहित ने 11000 रन बनाने के लिए दूसरे सबसे कम गेंदें खेलीं. गेंदों के मामले में रोहित (11868) से पहले केवल कोहली (11831) ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं. रोहित अब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली (11,363 रन) से पीछे हैं, जबकि तेंदुलकर 463 मैचों में 18,246 रन के साथ शीर्ष स्थान पर मजबूती से कायम हैं. कोहली ने 299 वनडे मैचों में 13,963 रन बनाए हैं.
भारत के 6 बल्लेबाजों ने बनाए हैं 10000 वनडे रन
शीर्ष क्रम में प्रारूप में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक, रोहित 338 छक्कों के साथ सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. रोहित का इस प्रारूप में 32 शतकों और 52 अर्धशतकों के साथ औसत लगभग 50 का है. सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में रोहित के बाद पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (10,889 रन) और एमएस धोनी (10,773) का स्थान आता है. भारत के छह बल्लेबाजों ने एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार किया है.