16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bluegod Entertainment Limited: लेजेंड्स क्रिकेट लीग की एक टीम खरीदने को तैयार ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट

Bluegod Entertainment Limited: बीएसई सूचीबद्ध कंपनी Bluegod Entertainment Limited अब खेल जगत में बड़ा कदम उठाने पर विचार कर रही है. कंपनी लेजेंड्स क्रिकेट लीग में एक टीम खरीदने की दिशा में बातचीत कर रही है. लेजेंड्स क्रिकेट लीग एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं. यह लीग भारत के अलावा मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया में भी अब काफी लोकप्रिय हो चुकी है.

Bluegod Entertainment Limited: फिल्म और ओटीटी प्रोडक्शन के बाद अब मनोरंजन कंपनियां खेल की दुनिया में भी कदम रख रही हैं. बीएसई सूचीबद्ध कंपनी Bluegod Entertainment Limited ने बताया है कि वह लेजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket-LLC) में एक टीम खरीदने के विकल्प पर विचार कर रही है. कंपनी के मुताबिक LLC के आयोजकों के साथ बातचीत शुरुआती दौर में है और किसी ठोस प्रगति की स्थिति में इसकी जानकारी शेयरहोल्डर्स और स्टॉक एक्सचेंज को दी जाएगी.

फिल्म से खेल तक कंपनी का विस्तार

कंपनी का कहना है कि यह फैसला उसके दीर्घकालिक विजन का हिस्सा है, जिसके तहत वह फिल्म निर्माण, डिजिटल कंटेंट और ओटीटी डिस्ट्रीब्यूशन के बाद अब खेल-मनोरंजन के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. कंपनी का मानना है कि क्रिकेट टीम का स्वामित्व ब्रांड वैल्यू और पब्लिक कनेक्ट बढ़ाने के साथ बिजनेस के नए अवसर भी खोलेगा.

लेजेंड्स क्रिकेट लीग की बढ़ती लोकप्रियता

लेजेंड्स क्रिकेट लीग एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं. क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, आरोन फिंच और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ी इस लीग में खेल चुके हैं. यह लीग भारत के अलावा मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया में भी लोकप्रिय हो चुकी है. दर्शकों की संख्या के लिहाज से इसे आईपीएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी लीग माना जाता है.

संभावित फायदे और निवेश की दिशा

विशेषज्ञों का कहना है कि खेल क्षेत्र में प्रवेश कंपनी के लिए नया राजस्व स्रोत बना सकता है. टीम स्वामित्व से स्पॉन्सरशिप, मर्चेंडाइजिंग, विज्ञापन और कंटेंट प्रोडक्शन जैसे कई रास्ते खुलते हैं. कंपनी के पास पहले से ही फिल्मों और डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन का अनुभव है, जिससे वह लीग से जुड़े कार्यक्रम या बिहाइंड-द-सीन कंटेंट तैयार कर सकती है.

आईपीएल मॉडल से मिली प्रेरणा

आईपीएल टीमों की वैल्यूएशन आज ₹8,000 से ₹12,000 करोड़ के बीच पहुंच चुकी है. लेजेंड्स लीग अभी विस्तार के दौर में है, लेकिन उसका बढ़ता व्यूअर बेस इसे भविष्य का बड़ा वैल्यू-क्रिएटर बना सकता है.

कंपनी की अब तक की उपलब्धियां

कंपनी अब तक चार फिल्मों का निर्माण कर चुकी है

  • ‘जीवन बीमा योजना’ (अर्शद वारसी, विजय राज, संजीदा शेख, पूजा चोपड़ा),
  • ‘रोटी कपड़ा और इंटरनेट’ (सुनील ग्रोवर, गुल पनाग, रघुवीर यादव),
  • ‘चोरंता’ और ‘प्रेशर’ (दोनों गुजराती फिल्में).

कंपनी ने कहा है कि किसी भी महत्वपूर्ण अपडेट की जानकारी बीएसई को नियमानुसार दी जाएगी.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel