BCCI Fitness Test Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के लिए हाल के वर्षों में चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट गंभीर मुद्दा बन गए है. ऐसे में बीसीसीआई ने फिटनेस प्रोटोकॉल पर और कड़ा रुख अपनाया है. अब बड़े टूर्नामेंट या सीरीज से पहले अनिवार्य फिटनेस क्लीयरेंस लेना खिलाड़ियों के लिए जरूरी हो गया है ताकि आखिरी समय पर किसी खिलाड़ी की अनुपलब्धता न हो और टीम पूरी तरह फिट रह सके. इसी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में अपने खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट का सेशन आयोजित करवाया. बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्लीलेंस में आयोजित इस फिटनेस टेस्ट में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हुए, लेकिन विराट कोहली शामिल नहीं हुए. हालांकि विराट ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, लेकिन बेंगलुरु नहीं बल्कि लंदन में.
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट में एक ऐसी दुर्लभ घटना हुई है. बीसीसीआई ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को खास छूट देते हुए उन्हें लंदन में अनिवार्य फिटनेस टेस्ट देने की अनुमति दी. विराट ने बोर्ड के अधिकारी की निगरानी में यह फिटनेस टेस्ट पास किया. बीसीसीआई के फिजियोथेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की टीम ने बोर्ड को खिलाड़ियों की व्यक्तिगत फिटनेस रिपोर्ट सौंपी, जिसमें कोहली का लंदन वाला आकलन भी शामिल था.
विराट कोहली ने ली होगी पूर्व अनुमति
विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में हैं. उनको लंदन में ही सुपरविजन के तहत फिटनेस टेस्ट देने की इजाजत दी गई. यह फैसला हैरानी का विषय है, क्योंकि आम तौर पर सभी खिलाड़ियों के लिए एक जैसी प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है. एक राष्ट्रीय अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने इस प्रक्रिया से हटने के मामले पर सीधे तौर पर टिप्पणी नहीं की, लेकिन यह जरूर कहा कि कोहली ने विदेश में टेस्ट कराने के लिए “पूर्व अनुमति ली होगी.” हालांकि, इस घटना ने यह बहस छेड़ दी है कि क्या ऐसे विशेष अवसर अन्य खिलाड़ियों को भी दिए जा सकते हैं, खासकर वे खिलाड़ी जो विदेश में रिकवरी कर रहे हों या निजी कारणों से भारत से बाहर हों.
पहला चरण और आगे का कार्यक्रम
वहीं पिछले हफ्ते बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में फिटनेस टेस्ट के लिए रिपोर्ट हुए थे. यह फिटनेस आकलन इस साल के अंत में शुरू होने वाले व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सत्र से पहले किया जा रहा है. 29 अगस्त को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुए फिटनेस टेस्ट के पहले चरण में खिलाड़ियों की बेसलाइन स्ट्रेंथ और रिकवरी पैटर्न पर ध्यान दिया गया. इसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और संजू सैमसन जैसे नाम शामिल थे. इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों ने भी फिटनेस चेक पूरे किए.
कुछ खिलाड़ी बाद में देंगे टेस्ट
अधिकांश खिलाड़ियों ने फिटनेस बेंचमार्क हासिल कर लिया, जबकि कुछ का मूल्यांकन केवल आंशिक हुआ क्योंकि वे अभी कंडीशनिंग या वर्कलोड मैनेजमेंट के चरण में हैं. फिटनेस टेस्ट का दूसरा चरण सितंबर में होगा, जिसमें रिहैब या रिटर्न-टू-प्ले स्टेज में चल रहे खिलाड़ियों का आकलन किया जाएगा. इनमें केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-
ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को केवल हराया नहीं- ये पांच शर्मनाक रिकॉर्ड भी दे मारे
Asia Cup 2025: ‘X-फैक्टर’ की वजह से कुलदीप यादव के साथ होगा धोखा, पूर्व खिलाड़ी ने जताई आशंका
Asia Cup 2025: पाकिस्तान नहीं इस टीम से होगा खतरा, इरफान पठान ने टीम इंडिया को दी चेतावनी

