19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को केवल हराया नहीं- ये पांच शर्मनाक रिकॉर्ड भी दे मारे

ENG vs SA 1st ODI: हेडिंग्ले वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड 131 रन पर ढेर हो गई, जिसमें केशव महाराज ने 4 और मुल्डर ने 3 विकेट लिए. इसके जवाब में एडेन मार्करम की 55 गेंदों पर 86 रन की धाकड़ पारी से दक्षिण अफ्रीका ने 20.5 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की. इस करारी हार के बाद इंग्लैंड के नाम पर 5 शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए.

ENG vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में सात विकेट से करारी मात दी. द हंड्रेड के खुमार से उतरी इंग्लिश टीम को प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मेजबान टीम 102/3 पर थी जब ओपनर जैमी स्मिथ क्रीज़ पर मौजूद थे, लेकिन उनके 18वें ओवर में आउट होने के बाद इंग्लैंड का पतन शुरू हो गया. इसके बाद टीम ने महज 29 रन जोड़ते हुए अपने सात विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 24.3 ओवर में 131 रन पर सिमट गई. इसमें केशव महाराज ने 4, तो वियान मुल्डर ने 3 विकेट लिए. इस छोटे से स्कोर को मौजूदा दौर की ‘मुफासा’ बनी साउथ अफ्रीकी टीम ने एडेन मार्करम की 55 गेंद में 86 रन की तूफानी पारी और रियान रिक्टन के नाबाद 31 रनों की बदौलत 20.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर जीत लिया. वहीं इंग्लैंड ने इस हार को झेलते हुए कई अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

यह स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड का वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोर रहा. इंग्लैंड की पारी में 7 बल्लेबाज 7 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. सबसे बड़ा स्कोर जेमी स्मिथ ने बनाया, उन्होंने 54 का योगदान दिया, जबकि बाकी के 10 बल्लेबाज 15 रन से भी कम के स्कोर पर चलते बने. इससे पहले इंग्लैंड का प्रोटियाज के विरुद्ध लोएस्ट स्कोर 153 रन था, जो उन्होंने 2017 में लॉर्ड्स में बनाया था. 

ENG vs SA में इंग्लैंड के सबसे कम वनडे स्कोर 

131 ऑल आउट- हेडिंग्ले, 2025

153 ऑल आउट- लॉर्ड्स, 2017

154 ऑल आउट- ब्रिजटाउन, 2007

171 ऑल आउट- चेन्नई, 2011

179 ऑल आउट- कराची, 2025

इंग्लैंड की सबसे छोटी ऑलआउट वनडे पारियां

यह इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट में पांचवीं सबसे छोटी ऑलआउट पारी भी बन गई. इंग्लैंड का सबसे कम ओवर में आउट होने में भी विरोधी टीम साउथ अफ्रीका ही रही है. 2023 विश्व कप में वानखेड़े स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड 22 ओवर में ही ऑलआउट हुआ था. इसके बाद 2013 में कार्डिफ में न्यूजीलैंड के खिलाफ 23.3 ओवर, 2008 में बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ 24 ओवर, 1985 में मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 24.2 ओवर और 2025 में लीड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24.3 ओवर में पूरी टीम ढह गई थी.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अनुभवी लेफ्ट-आर्म स्पिनर केशव महाराज ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए 5.3 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट झटके. उनका यह प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी स्पिनर का वनडे में सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा रहा, जो इमरान ताहिर से भी बेहतर था. ताहिर ने 2011 में 38 रन देकर 4 विकेट झटके थे. 

4/22- केशव महाराज, हेडिंग्ले, 2025

4/38- इमरान ताहिर, चेन्नई, 2011

3/22- रॉबिन पीटरसन, चेन्नई, 2011

3/25- केशव महाराज, लॉर्ड्स, 2017

3/26-  पॉल एडम्स, ईस्ट लंदन, 1996

वनडे क्रिकेट में पहली बार कोई इंग्लिश कप्तान रनआउट हुआ

लीड्स के हेडिंग्ले में हुआ पहला वनडे मैच इंग्लैंड के लिए बेहद खराब रहा. टीम को हार झेलनी पड़ी और कप्तान हैरी ब्रूक के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह इंग्लैंड के पहले वनडे कप्तान बने, जो रन आउट हुए. 1971 में वनडे की शुरुआत के बाद 54 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब इंग्लैंड का कोई कप्तान रन आउट होकर पवेलियन लौटा हो. 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में ब्रूक, स्टब्स और रिकल्टन की जुगलबंदी का शिकार बने. 

सोनी बेकर का निराशाजनक डेब्यू

इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सनी बेकर का निराशाजनक इंटरनेशनल डेब्यू हुआ. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हेडिंग्ले वनडे में वे गेंदबाजी में कोई असर नहीं छोड़ पाए और सात ओवर में 76 रन लुटा दिए. उन्हें इस दौरान कोई विकेट भी नहीं मिला. इसी के साथ वे इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू पर सबसे महंगे गेंदबाज बन गए. उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ लियाम डॉसन के बनाए अनचाहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने 10.85 की इकॉनमी से रन लुटाए और इसके शिकारी रहे एडेन मार्करम. उन्होंने 156.36 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

इंग्लैंड के पास होगा वापसी का मौका

इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में हार के बाद वापसी करने का मौका मिलेगा. तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 4 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जबकि तीसरा 7 तारीख को साउथैंप्टन में खेला जाएगा. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: ‘X-फैक्टर’ की वजह से  कुलदीप यादव के साथ होगा धोखा, पूर्व खिलाड़ी ने जताई आशंका

Asia Cup 2025: पाकिस्तान नहीं इस टीम से होगा खतरा, इरफान पठान ने टीम इंडिया को दी चेतावनी

हाई डिमांड अश्विन रचेंगे इतिहास, IPL रिटायरमेंट के बाद अब इस देश ने खेलने का दिया ऑफर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel