13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: ‘X-फैक्टर’ की वजह से कुलदीप यादव के साथ होगा धोखा, पूर्व खिलाड़ी ने जताई आशंका

Asia Cup 2025, Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 के लिए घोषित टीम इंडिया में कुलदीप यादव की जगह पर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह का मानना है कि भारत दो स्पिनरों के साथ जाएगा, जिसमें अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को तरजीह मिल सकती है, ऐसे में कुलदीप के बाहर बैठने की आशंका है.

Asia Cup 2025, Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा 19 अगस्त को की गई. हालांकि जैसे ही इसका ऐलान हुआ, बीसीसीआई पर ताबड़तोड़ हमले होने लगे, क्योंकि इसमें आईपीएल में स्टार रहे श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था. लेकिन अब इसमें काफी समय बीत चुका है, ऐसे में मामला शांत हो गया. वहीं अब कुलदीप को लेकर मामला गर्म हुआ है. भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर खिलाड़ी मनिंदर सिंह का मानना है कि भारत शायद ही कुलदीप यादव को खेलने का मौका दे.   

टीम इंडिया ने एशिया कप के लिए तीन स्पिनरों को चुना है, जिसका मतलब है कि वे शायद सिर्फ दो ही खिलाना चाहते हैं. क्योंकि आमतौर पर टीमें चोट की स्थिति में बैकअप रखती हैं. अगर ऐसा हुआ तो कुलदीप बाहर बैठ सकते हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर मनिंदर सिंह के मुताबिक अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती इस समय लेफ्ट-आर्म कलाई के स्पिनर से आगे हैं. अक्षर के पास ऑलराउंडर होने का फायदा है, जबकि वरुण यूएई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. मनिंदर ने इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “मुझे शक है कि वे कुलदीप यादव को खिलाएंगे अगर दो स्पिनरों को ही उतारना है. ऐसे में अक्षर पटेल खेलेंगे क्योंकि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और वरुण चक्रवर्ती भी.” 

टीम इंडिया की प्लेइंग XI से बाहर होंगे कुलदीप यादव?

कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच खेले थे, यह टूर्नामेंट यूएई में आयोजित हुआ था. व्हाइट-बॉल क्रिकेट में तुरंत चयन के दावेदार माने जाने वाले कुलदीप एशिया कप में भी वही स्थिति झेल सकते हैं, जो उनके साथ इंग्लैंड में हुआ. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम अब ऑलराउंडर्स को विशेषज्ञ खिलाड़ियों पर तरजीह दे रही है. इंग्लैंड दौरे के दौरान भी ऐसा ही हुआ, जहां कुलदीप पूरे 5-टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठे रहे. ऐसे में कुलदीप यादव भारत के नए अप्रोच के शिकार बन सकते हैं. 

वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के X-फैक्टर

पूर्व लेफ्ट-आर्म स्पिनर मनिंदर का मानना है कि वरुण भारत के लिए X-फैक्टर साबित होंगे. यह टैग पहले कुलदीप के पास था, लेकिन पिछले 24 महीनों में वरुण ने अपने 2.0 वर्जन से उन्हें पीछे छोड़ दिया है. उनकी मिस्ट्री बॉलिंग उन्हें कुलदीप से आगे रखती है, जो कलाई के इस स्पिनर के लिए मुश्किल हो सकता है. मनिंदर ने आगे कहा, “चक्रवर्ती ऐसा मटेरियल है, जो बहुत स्मार्ट है, दुनिया में इस तरह की नस्ल के खिलाड़ी ज्यादा नहीं हैं. मुझे लगता है कि एशिया कप में तीनों भारतीय स्पिनरों में से वही सबसे प्रभावी रहेंगे. वह बहुत समझदार गेंदबाज हैं. अलग-अलग परिस्थितियों में गेंदबाजी करना जानते हैं और बल्लेबाजों को अच्छी तरह पढ़ते हैं. बाहर से भले ही खाली-खाली दिखें, लेकिन अंदर से वह असली थिंकर हैं.”

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन.

रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: पाकिस्तान नहीं इस टीम से होगा खतरा, इरफान पठान ने टीम इंडिया को दी चेतावनी

हाई डिमांड अश्विन रचेंगे इतिहास, IPL रिटायरमेंट के बाद अब इस देश ने खेलने का दिया ऑफर

क्रिकेट के इन दो नियमों में बदलाव चाहते हैं कुक और वॉन, जिन पर IND vs ENG सीरीज के दौरान मचा था बवाल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel