Asia Cup 2025, Irfan Pathan warns Team India: एशिया कप 2025 को शुरू होने में अब एक हफते से भी कम समय है. 8 टीमों के इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की सभी टीमों का दस्ता तैयार हो चुका है. पिछली बार का चैंपियन भारत भी सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में अपने 15 सदस्यीय दल के साथ 4 सितंबर को यूएई में लैंड कर जाएगा. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा. वैसे तो भारत इस प्रारूप का चैंपियन है, लेकिन कब किस्मत खराब हो जाए कहा नहीं जा सकता. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने मेन इन ब्लू को चेतावनी दी है. हालांकि उन्होंने भारत की चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान नहींं बल्कि अफगानिस्तान के खिलाफ होशियार रहने की हिदायत दी है.
सोनी स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि 2025 एशिया कप में भारत को पाकिस्तान से ज्यादा अफगानिस्तान से सावधान रहना होगा क्योंकि दुबई की धीमी पिचें उनके गेंदबाजों को काफी मदद कर सकती हैं. धीमी पिचें मिलीं तो उनके गेंदबाज बहुत खतरनाक हो सकते हैं. वहीं पाकिस्तान के बारे में पठान का कहना है कि वे अभी बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, वे अपनी टीम को दोबारा मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं वे नेतृत्व की तलाश में हैं और उन बल्लेबाजों की तलाश में भी जो लगातार टॉप ऑर्डर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकें, जबकि अफगानिस्तान के साथ ऐसा नहीं है.
अफगानिस्तान ने पाक को हराकर सिद्ध की इरफान की बात
वैसे इरफान का कहना सही भी हो सकता है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच चल रही ट्राई सीरीज में अफगान स्पिनर्स ने इस सिद्ध भी कर दिखाया है. 2 सितंबर को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने 18 रन से पाकिस्तान को धूल चटाई. राशिद खान, मोहम्मद नबी जैसे गेंदबाजों ने अपनी फिरकी में फंसाकर पाकिस्तान को 170 रन का स्कोर चेज नहीं करने दिया. इसके साथ ही उनके बल्लेबाज सादिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान भी अच्छे फॉर्म में है, ऐसे में वे जरूर कुछ खेल दिखा सकते हैं.
अब भारतीय खिलाड़ी हमेशा खेल से जुड़े रहते हैं
हाल के महीनों में भारत के खिलाड़ियों को टी20 इंटरनेशनल का कम अनुभव मिला है, क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी या तो ब्रेक पर रहे या रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे थे. इससे क्या टीम को नुकसान हो सकता है? इस पर पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पूर्व में एनसीए के आने के बाद स्थिति काफी बदल गई है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आजकल भारतीय क्रिकेटर हमेशा खेल से जुड़े रहते हैं क्योंकि खिलाड़ियों और एनसीए के बीच अच्छा तालमेल है, जो कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी हैं वे कभी भी तैयारी के लिए एनसीए जा सकते हैं, वहां फिटनेस टेस्ट दे सकते हैं. हाल ही में एनसीए में फिटनेस टेस्ट हुआ भी था साथ ही वहां अभ्यास करने और तैयारी करने की पूरी सुविधा है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैच सिमुलेशन होते हैं और पूरे साल कोच भी उपलब्ध रहते हैं तो इस तरह की तैयारी को लेकर मुझे कोई चिंता नहीं है. मुझे लगता है भारतीय टीम ऐसे स्तर पर पहुंच चुकी है कि अगर हम थोड़ा कम तैयार होकर भी टूर्नामेंट शुरू करें तो शुरुआती मैचों में असर हो सकता है, लेकिन टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ कोई समस्या नहीं होगी.”
एशिया कप 2025 का शेड्यूल
भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ एक ही ग्रुप में है. भारत इन तीनों टीमों से एक एक बार खेलेगा. दूसरी ओर अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग वाले ग्रुप में है. अगर भारत और अफगानिस्तान अपने ग्रुप में टॉप 2 में रहते हैं, तो दोनों के बीच सुपर 4 में मुकाबला होगा. टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होगा. जबकि टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत, यूएई के खिलाफ खेलेगा, जो 10 सितंबर को होगा. वहीं फाइनल मैच 28 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें:-
हाई डिमांड अश्विन रचेंगे इतिहास, IPL रिटायरमेंट के बाद अब इस देश ने खेलने का दिया ऑफर
क्रिकेट के इन दो नियमों में बदलाव चाहते हैं कुक और वॉन, जिन पर IND vs ENG सीरीज के दौरान मचा था बवाल
एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को धोया, इन खिलाड़ियों के बूते दी करारी मात

