8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCCI का फैसला पाकिस्तान को पड़ेगा बहुत भारी, एशिया कप से बाहर हो रहा भारत, रिपोर्ट

BCCI To Opt Out Of Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया था. अब बीसीसीआई ने फैसला किया है कि भारत पाकिस्तान से कोई भी मैच नहीं खेलेगा और एसीसी टूर्नामेंट्स से दूरी बनाए रखेगा. भारत जून में महिला इमर्जिंग एशिया कप और सितंबर में पुरुष एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला कर सकता है.

BCCI To Opt Out Of Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते आपसी तनाव के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया था. अब बीसीसीआई ने यह तय कर लिया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अभी कोई मैच नहीं होगा. इसी फैसले का पालन करते हुए बीसीसीआई ने तय किया है कि भारतीय टीम एशियन क्रिकेट काउन्सिल (ACC) से दूर रहेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने ACC से कहा है कि आने वाले वोमेन्स एमर्जींग टीम्स एशिया में भारत हिस्सा नहीं लेगा. श्रीलंका में होने वाला यह टूर्नामेंट जून में शुरू होने वाला था. इसके अलावा भारत सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप में भी भागीदार नहीं होगा. 

एशियन क्रिकेट काउंसिल को फिलहाल पाकिस्तान के अंधरूनी मंत्री मोहसिन नक्वि चला रहे है. मोहसिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारत का यह कदम पाकिस्तान को क्रिकेट की दुनिया से अलग थलग करने के लिए बढ़ाया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार BCCI के एक सूत्र ने कहा, “भारतीय टीम कोई  ऐसा टूर्नामेंट नहीं खेल सकती जिसके ऑर्गनाइजर- एसीसी का चीफ, एक पाकिस्तानी मंत्री हो. हमारे देश का यही भाव है. हमने ACC को बता दिया है कि हम आने वाले वीमेन्स एमर्जिंग टीम्स एशिया में नहीं खेलना वाले है. हमने यह भी कहा है कि आने वाले खेलों में भी अभी हम नहीं आएंगे. हम भारतीय सरकार से भी लगातार संपर्क में हैं.” 

BCCI का यह फैसला आने वाले मेंस एशिया कप पर भी बड़ा सवाल उठाता है. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका भाग लेते हैं. इस साल यह भारत में आयोजित होने वाला था. सूत्रों की माने तो BCCI यह जानता है कि भारत के बिना एशिया कप खेलना मुमकिन नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अधिकतर स्पांसर भारत से है. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के बिना ब्रॉडकास्टर्स को एशिया कप में रुचि नहीं होगी, क्योंकि ज्यादातर प्रसारक भारत से ही हैं. 

2024 में एशिया कप के सभी हक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क भारत (SPNI) ने 170 मिलियन अमेरिकन डॉलर में अगले आठ साल के लिए खरीद लिया था. अगर किसी परिस्थिति में यह मुकाबला नहीं हो पता है तो इस डील को वापस बदलना पड़ेगा. इस डील के मुताबिक ACC के पांचों हिस्सेदारों को ब्रॉड्कास्टिंग का 15% रेविन्यू मिलता है.

पाकिस्तान के खिलाफ नामंजूरी पहले भी कर चुका है भारत

भारत-पाकिस्तान के आपसी तनाव के कारण पिछले एशिया कप, 2023 में भी काफी मुश्किलें आई थी. भारत ने बॉर्डर पार करने से साफ इनकार कर दिया था, क्योंकि टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित हो रहा था. BCCI ने यह सुनिश्चित किया था कि भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएं. पाकिस्तान के लिए यह सौदा घाटे का साबित हुआ. वह फाइनल तक पहुँचने में नाकाम रही और भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मैच जीत कर कप हासिल कर लिया. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी यही हुआ था. पाकिस्तान की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में भी भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया और उनके सभी मैच दुबई में खेले गए. पाकिस्तान उस टूर्नामेंट का आखिरी मैच भी अपने देश में आयोजित नहीं कर पाया. भारत ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फाइनल में अपनी जगह बना ली थी.

इनपुट- ऋषिका पोद्दार 

‘बुमराह ने खुद…’ कप्तानी पर पूर्व खिलाड़ी ने BCCI को चेताया, कहा- टेस्ट क्रिकेट में योग्यता…

राजस्थान की लगातार 5वीं हार के बाद राहुल द्रविड़ हताश, अगले सीजन की तैयारी पर बोले- उम्मीद है कि जब वे…

अंपायर के ऊपर ही भड़क गए कुलदीप यादव, आंखें तरेरी-गुस्सा निकाला, जब DRS फेल हुआ, देखें Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel