14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BBPL 2022: डीजे ब्रावो पर चढ़ा पुष्पा का नशा, विकेट लेने के बाद मैदान पर ही श्रीवल्ली पर करने लगे डांस

ब्रावो ने कॉमिल को तौहिल के हाथों कैच कराया, तो खुशी से ब्रावो मैदान पर पुष्पा द राइज के फेमस गाने श्रीवल्ली के डांस मूव्स करने लगे.

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) पर भी साउथ की फेमस फिल्म पुष्पा द राइज (pushpa The Rise) का नशा चढ़ गया है. ब्रावो पर फिल्म का इतना गहरा असर पड़ा है कि विकेट लेने के बाद वो मैदान पर ही फिल्म के गाने श्रीवल्ली पर डांस करने लगे.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दिखा ब्रावो का मजेदार रूप

ड्वेन ब्रावो इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League 2022 ) में खेल रहे हैं. ब्रावो फॉर्च्यून बारिशल का हिस्सा हैं. 25 जनवरी को खेले गये मुकाबले में ब्रावो ने कॉमिला विक्टोरियंस के विकेट कीपर महिदुल इस्लाम अंकोन को 8 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. जब ब्रावो ने कॉमिल को तौहिल के हाथों कैच कराया, तो खुशी से ब्रावो मैदान पर पुष्पा द राइज के फेमस गाने श्रीवल्ली के डांस मूव्स करने लगे.


Also Read: IPL 2021: जीत के बाद रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो ने गाया गाना, Video में देखें फिर धोनी ने क्या किया

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पर भी चढ़ा पुष्पा का नशा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज का नशा केवल डीजे ब्रावो पर ही नहीं चढ़ा है. बल्कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर फिल्म का नशा चढ़ चुका है. डेविड वॉर्नर ने श्रीवल्ली गाने पर शानदार डांस मूव्स किया. उसके बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म के ट्रेलर पर एटिंग करते नजर आये.

भारतीय क्रिकेटरों पर भी चढ़ा पुष्पा का नशा

भारतीय क्रिकेटरों पर भी पुष्पा का नशा चढ़ गया है. शिखर धवन, सुरेश रैना, राहुल चाहर, सूर्यकुमार भी श्रीवल्ली गाने पर डांस और फिल्म के डायलॉग बोलते नजर आये.

ब्रावो के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद हार गयी फॉर्च्यून बारिशल

ब्रावो ने अपनी टीम के 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाये. लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम फॉर्च्यून बारिशल हार गयी. दरअसल कॉमिला विक्टोरियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाया. लेकिन जवाब में फॉर्च्यून बारिशल की टीम 17.3 ओवर में केवल 95 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. बल्लेबाजी में ड्वेन ब्रावो पूरी तरह से असफल रहे. ब्रावो अपना खाता भी नहीं खोल पाये और 3 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें