22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तानी बैटर की बेईमानी बौखला गए विरोधी! बेल्स गिरी तो हटा नहीं, ऊपर से खुद ही विकेट पर लगाकर फिर खेलने लगा

Basit Ali despite being clean bowled tries to bat: क्रिकेट में ईमानदारी की कई मिसालें हैं, लेकिन बासित अली का 1990 के दशक का एक वीडियो इसका उलटा दिखाता है. गेंद उनके विकेट पर लगकर बेल्स गिरा देती है, फिर भी वे गिल्लियां उठाकर दोबारा स्टंप्स पर रख देते हैं और खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं. यह हरकत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Basit Ali despite being clean bowled tries to bat: क्रिकेट में ईमानदारी की अपनी कई मिसालें हैं. जैसे कभी सचिन बिना गेंदबाज के अपील किए ही पवेलियन लौट जाते थे. कभी खिलाड़ी खुद ही कैच करने के बावजूद यह मान लेते हैं कि गेंद नीचे गिर गई थी. लेकिन आंख के सामने कोई बेईमानी करे तो इसे डकैती ही कहा जाएगा. 1990 के दशक का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली सभी को, यहां तक कि मैदान पर मौजूद अंपायर को भी चकमा देने की कोशिश करते दिख रहे हैं. गेंद उनके विकेट पर लगती है, बेल्स भी गिरती हैं, लेकिन बासित हैं कि गिल्लियों को खुद ही उठाकर विकेट पर रखते हैं और खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं. 

यह वाकया हुआ जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान मैच में, जहां बासित अली ने एक लेफ्ट-आर्म स्पिनर की गेंद को आगे बढ़कर लंबा शॉट लगाने के लिए क्रीज से आगे बढ़े. लेकिन गेंद उनसे दूर थी और वे पूरी तरह चूक गए और एकदम साफ तरीके से बोल्ड हो गए. आउट होकर वापस जाने की बजाय उन्होंने गिल्लियां दोबारा स्टंप्स पर रख दीं और क्रीज पर खड़े हो गए. मैदान पर मौजूद अंपायरों ने भी उन्हें आउट नहीं दिया. 

जिम्बाब्वे के विकेटकीपर एंडी फ्लावर बासित की इस हरकत से काफी नाराज दिखे. उन्होंने अंपायर से अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर को लगा कि गेंद विकेटकीपर के ग्लव्स से लगकर गिरी हैं. काफी जोर देने के बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजा गया, जहां बासित अली को आउट करार दिया गया. बासित की ऑन-फील्ड हरकत से कमेंटेटर भी हैरान रह गए और उन्होंने बल्लेबाज की स्पोर्ट्समैनशिप की कमी को जमकर लताड़ा. 

बासित अली ने पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 वनडे खेले, जिसमें एक-एक शतक सहित 858 और 1265 रन बनाए. हाल ही में 54 वर्षीय बासित अली पाकिस्तान टीम की आलोचना करने और भारतीय क्रिकेट टीम से एशिया कप का बहिष्कार करने की अपील करने को लेकर सुर्खियों में रहे. उन्होंने द गेम प्लान यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं दुआ करता हूं कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेलने से इनकार कर दे, जैसे उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में किया था. इतनी बुरी तरह मारेंगे न वो, कि आपकी सोच भी नहीं सकते. 

आपको बता दें एशिया कप 2025 यूएई में खेला जाएगा. भारत की मेजबानी वाला यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित होगा. 9 सितंबर से शुरू होकर यह 28 सितंबर को समाप्त होगा. भारत पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाला हाई प्रोफाइल मैच ही इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा हाईलाइट होगा. यह मैच दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर 7 बजे से शुरू होगा. 

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: 17 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम की घोषणा, बाबर-रिजवान को नहीं मिली जगह, यह खिलाड़ी बना कप्तान

एक समय का खाना भी था मुश्किल, आज अरबों के मालिक, यूनिवर्स बॉस की नेट वर्थ, कार कलेक्शन और महल की पूरी डिटेल

सगाई से पहले इस लड़की के साथ लंच पर गए थे अर्जुन तेंदुलकर, विराट कोहली से शादी करने को थी बेकरार

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel