Basit Ali despite being clean bowled tries to bat: क्रिकेट में ईमानदारी की अपनी कई मिसालें हैं. जैसे कभी सचिन बिना गेंदबाज के अपील किए ही पवेलियन लौट जाते थे. कभी खिलाड़ी खुद ही कैच करने के बावजूद यह मान लेते हैं कि गेंद नीचे गिर गई थी. लेकिन आंख के सामने कोई बेईमानी करे तो इसे डकैती ही कहा जाएगा. 1990 के दशक का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली सभी को, यहां तक कि मैदान पर मौजूद अंपायर को भी चकमा देने की कोशिश करते दिख रहे हैं. गेंद उनके विकेट पर लगती है, बेल्स भी गिरती हैं, लेकिन बासित हैं कि गिल्लियों को खुद ही उठाकर विकेट पर रखते हैं और खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं.
यह वाकया हुआ जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान मैच में, जहां बासित अली ने एक लेफ्ट-आर्म स्पिनर की गेंद को आगे बढ़कर लंबा शॉट लगाने के लिए क्रीज से आगे बढ़े. लेकिन गेंद उनसे दूर थी और वे पूरी तरह चूक गए और एकदम साफ तरीके से बोल्ड हो गए. आउट होकर वापस जाने की बजाय उन्होंने गिल्लियां दोबारा स्टंप्स पर रख दीं और क्रीज पर खड़े हो गए. मैदान पर मौजूद अंपायरों ने भी उन्हें आउट नहीं दिया.
जिम्बाब्वे के विकेटकीपर एंडी फ्लावर बासित की इस हरकत से काफी नाराज दिखे. उन्होंने अंपायर से अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर को लगा कि गेंद विकेटकीपर के ग्लव्स से लगकर गिरी हैं. काफी जोर देने के बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजा गया, जहां बासित अली को आउट करार दिया गया. बासित की ऑन-फील्ड हरकत से कमेंटेटर भी हैरान रह गए और उन्होंने बल्लेबाज की स्पोर्ट्समैनशिप की कमी को जमकर लताड़ा.
Basit Ali gets bowled, puts the bails back on & stands his ground. Umpire too says Not Out. Finally gets ruled out by the 3rd Umpire. Typical 90s Cricket in Pakistan.😾After watching the replay I'm certain Ali saw the bat hit the stumps, don't know what he was trying to do there. pic.twitter.com/aNtwgODok6
— Mainak Sinha🏏📽️ (@cric_archivist) June 14, 2021
बासित अली ने पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट और 50 वनडे खेले, जिसमें एक-एक शतक सहित 858 और 1265 रन बनाए. हाल ही में 54 वर्षीय बासित अली पाकिस्तान टीम की आलोचना करने और भारतीय क्रिकेट टीम से एशिया कप का बहिष्कार करने की अपील करने को लेकर सुर्खियों में रहे. उन्होंने द गेम प्लान यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं दुआ करता हूं कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेलने से इनकार कर दे, जैसे उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में किया था. इतनी बुरी तरह मारेंगे न वो, कि आपकी सोच भी नहीं सकते.
आपको बता दें एशिया कप 2025 यूएई में खेला जाएगा. भारत की मेजबानी वाला यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित होगा. 9 सितंबर से शुरू होकर यह 28 सितंबर को समाप्त होगा. भारत पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाला हाई प्रोफाइल मैच ही इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा हाईलाइट होगा. यह मैच दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर 7 बजे से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:-
सगाई से पहले इस लड़की के साथ लंच पर गए थे अर्जुन तेंदुलकर, विराट कोहली से शादी करने को थी बेकरार

