12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ashes: नहीं काम आया 22 साल के लड़के का जादू, कंगारूओं ने जमाया सीरीज पर कब्जा, 4-1 से जीते

Ashes: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एशेज 2025-26 के आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 342 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 160 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

एशेज 2025-26 (Ashes 2025-26) सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. पांचवें दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 342 रन पर सिमट गई जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला. कंगारू टीम ने इस लक्ष्य को बिना ज्यादा दबाव के 31.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर एक बार फिर एशेज में अपना दबदबा साबित किया.

इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत

सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 384 रन बनाए. इस दौरान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 160 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बीच बीच में विकेट जरूर निकाले लेकिन रूट के सामने उनकी एक नहीं चली. इंग्लैंड की यह पारी मुकाबले को रोमांचक बनाने के लिए काफी अहम रही.

हेड और स्मिथ का जलवा

इंग्लैंड के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक जमाकर इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर डाल दिया. हेड ने 163 रन की दमदार पारी खेली जबकि स्मिथ ने 138 रन बनाए. इन दोनों की साझेदारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 567 रन बनाए और 183 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. यही बढ़त बाद में इंग्लैंड पर भारी पड़ी.

दूसरी पारी में बेथेल का संघर्ष

बढ़त मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने वापसी की कोशिश की. इस दौरान जैकब बेथेल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. उन्होंने 154 रन की शानदार पारी खेली और इंग्लैंड को 342 रन तक पहुंचाया. हालांकि अन्य बल्लेबाज उनका ज्यादा साथ नहीं दे सके. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 160 रन का लक्ष्य ही दे सकी.

चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया की जीत

160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन जल्द ही बल्लेबाज लय में आ गए. टीम ने 31.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के गेंदबाज दबाव नहीं बना सके. घरेलू दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी परेशानी के मुकाबला अपने नाम किया और सीरीज का शानदार अंत किया.

एशेज सीरीज का पूरा हाल

एशेज 2025-26 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया था. मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट को इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीतकर क्लीन स्वीप से बचाव किया. पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने पहला और दूसरा टेस्ट 8 विकेट से जीता जबकि तीसरा टेस्ट 82 रन से अपने नाम किया. सिडनी टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 4-1 से खत्म की. ट्रेविस हेड को दोनों पारियों में कुल 192 रन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं मिचेल स्टार्क ने 5 टेस्ट में 31 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता.

ये भी पढ़ें-

Watch: ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से मैच खींचने की कोशिश करने वाला यह 22 साल का लड़का कौन है?

Ashes: सिडनी में इंग्लैंड की वापसी, बेथेल की पारी से मुकाबला रोमांचक

धोनी के धुरंधरों का वो करिश्मा जिसने बदला था क्रिकेट का इतिहास? ऐसे चटाई थी पाकिस्तान को धूल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel