19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: तो इस वजह से भारत से हार जाता है पाकिस्तान, पूर्व पाक कप्तान ने खोला राज

Asia Cup: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी. चैपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह पहला मौका होगा जब मैदान पर इन दोनों टीमों का सामना होगा. हालांकि पिछले एक दशक में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर हमेशा भारी रहा है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने बताया कि बड़े मुकाबलों में पाकिस्तान, भारत से क्यों हार जाता है.

Asia Cup: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का मानना ​​है कि भारत के खिलाफ खेलते समय भावनाएं अक्सर उनकी टीम पर हावी हो जाती हैं और इसी कमजोरी के कारण उन्हें हाल के वर्षों में अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी से महत्वपूर्ण मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. राजनीतिक तनाव के कारण दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट एक दशक से भी ज्यादा समय से बंद है, जिससे उनके मुकाबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एशियाई क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिताओं तक सीमित हो गए हैं. पिछले 10 साल में यह प्रतिद्वंद्विता काफी हद तक एकतरफा रही है, जिसमें भारत ने 15 में से 12 मैच जीते हैं. Asia Cup this is reason why Pakistan loses to India former Pakistan captain reveals secret

भावनाओं में बहकर हार जाता है पाकिस्तान

राशिद लतीफ ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘हम भावुक या अति उत्साहित हो जाते हैं और एक ही बार में सब कुछ करने की कोशिश करते हैं. हम भारत के खिलाफ मैच को ज्यादा आगे नहीं ले जाते और इस वजह से पाकिस्तान को अधिकतर मैच में हार का सामना करना पड़ता है.’ पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘दूसरी ओर भारत पिच और मैच की परिस्थितियों के अनुसार खेलता है और इसलिए उसे सफलता मिलती है. पाकिस्तान पर अपेक्षाओं का बोझ है और भारत इसका फायदा उठाता है.’ भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई में एशिया कप के ग्रुप चरण में एक दूसरे का सामना करेंगे.

भारतीय टीम में है धैर्य बनाए रखने की क्षमता

लतीफ का मानना ​​है कि भारत की धैर्य बनाए रखने की क्षमता, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन से मिलने वाला संतुलन और जसप्रीत बुमराह की बेजोड़ सटीकता भारतीय टीम को किसी अन्य टीम की तुलना में अधिक संपूर्ण बनाती है. लतीफ ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या एक खतरनाक खिलाड़ी हैं. मध्यक्रम के बल्लेबाज या निचले क्रम के बल्लेबाज मैच का पासा पलट सकते हैं. पांड्या ने ऐसा एक बार नहीं, बल्कि कई बार किया है, जो अद्भुत है और इसीलिए उन्हें एक्स-फैक्टर कहा जाता है.’

पहले मैच में ही टीम इंडिया ने मचाया धमाल

लतीफ ने आगे जोड़ा, ‘अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी संतुलन लाते हैं. गेंदबाजी में बुमराह अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं. कुल मिलाकर यह बेहद संतुलित और संपूर्ण टीम नजर आती है.’ पाकिस्तान की टीम एक अभ्यास मैच की तरह शुक्रवार को ओमान का सामना करने के लिए तैयार है, जबकि टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात को अपने पहले ही मैच में धूल चटाई है. भारत ने टी20 आई में अब तक का सबसे तेज रन चेज किया है. यूएई को 57 रन पर समेटने के बाद भारत ने 4.3 ओवर में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत के उस प्रदर्शन से पाकिस्तान की टीम भी हैरान और परेशान होगी.

ये भी पढ़ें:-

खेत में काम करने वाले मजदूरों ने क्रिकेट सिखाया… शुभमन गिल ने किया करियर का अनोखा खुलासा

Asia Cup में IND vs PAK के 6 कांटेदार मुकाबले, विराट का 183-हरभजन का छक्का और अफरीदी का दिया दर्द

जब से पैदा हुए हैं तब से… नहीं सुधर रहे शाहिद अफरीदी, भारत-पाक मैच से पहले फिर उगला जहर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel