ePaper

Asia Cup Rising Stars 2025: पाकिस्तान ने भारत A को 8 विकेट से दी मात, माम सदाकत चमके

17 Nov, 2025 7:25 am
विज्ञापन
IND A vs PAK A Rising Stars Asia Cup 2025

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

Asia Cup Rising Stars 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में पाकिस्तान शहीन्स ने भारत A को 8 विकेट से हराया. 137 रन के लक्ष्य को उन्होंने 13.2 ओवर में हासिल किया. माम सदाकत ने गेंद और बल्ले दोनों से दम दिखाते हुए नाबाद 79 रन बनाए. भारत A की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मध्यक्रम के विफल होने से टीम 136 पर सिमट गई.

विज्ञापन

Asia Cup Rising Stars 2025: पाकिस्तान शहीन्स (Pakistan Shaheens) ने दोहा में खेले गए ग्रुप-B मुकाबले में इंडिया ए (India A) को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से हराते हुए अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया. 137 रन का लक्ष्य पाकिस्तान ने केवल 13.2 ओवर में हासिल कर लिया. बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही विभागों में पाकिस्तान भारतीय टीम पर भारी पड़ा. भारत A की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बीच के ओवरों में लगातार गिरते विकेट टीम के लिए भारी साबित हुए. (Pakistan Shaheens beat India A by 8 wickets).

इंडिया A की तेज शुरुआत पर लगा ब्रेक

मैच की शुरुआत इंडिया A के लिए सकारात्मक रही. ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने एक बार फिर अपनी लय में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 45 रन जड़े. उनकी पारी में पांच चौके और तीन शानदार छक्के शामिल थे. उनकी आक्रामक शुरुआत ने भारत को बढ़त दिलाई और टीम 50 रन के पार गई. नमन धीर ने भी 20 गेंदों पर 35 रन बनाकर रनगति तेज बनाए रखी. उनकी पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल था. हालांकि इन दोनों के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए. नतीजतन टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19 ओवर में 136 रन पर ऑल-आउट हो गई.

मध्यक्रम की नाकामी ने बिगाड़ा संतुलन

इंडिया ए के लिए सबसे बड़ी चिंता उनका मध्यक्रम रहा, जो एक भी साझेदारी नहीं बना सका. इसमें प्रियांश आर्य के 10 और रमनदीप सिंह 11 के बाद  जीतेश शर्मा ने 5, नेहल वढेरा के 8 और अशुतोष शर्मा बिना खाता खोले ही जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. पांचों बल्लेबाजों के नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा.

शाहिद और सदाकत ने संभाली गेंदबाजी

पाकिस्तान शहीन्स के गेंदबाजों ने मैच की नींव पहले ही ओवरों में मजबूत कर दी थी. शाहिद अजीज ने सबसे सफल गेंदबाज रहते हुए 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. दूसरी ओर, माम सदाकत ने भी 4 ओवरों में केवल 12 रन दिए और 2 अहम विकेट झटके. उनकी लाइन और लेंथ ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधकर रखा. इस कसी हुई गेंदबाजी का ही असर था कि भारत A की टीम अपेक्षित स्कोर तक नहीं पहुंच पाई और लक्ष्य पाकिस्तान के लिए आसान बन गया.

माम सदाकत की विस्फोटक पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान शहीन्स के ओपनर माम सदाकत ने भारत के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए. उनकी पारी में 7 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे. सदाकत की आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच को एकतरफा बना दिया. पाकिस्तान की पहली विकेट 55 रन पर गिरी और दूसरी 80 पर, लेकिन सदाकत ने दूसरे छोर से लगातार रन बनाते हुए टीम को आसानी से जीत दिला दी.

भारत की गेंदबाजी बेअसर

इंडिया A की गेंदबाजी इस मैच में फीकी नजर आई. यश ठाकुर और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला, लेकिन बाकी गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे. पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा जिस आक्रामक अंदाज में किया, उसने साफ दिखाया कि वे शुरू से ही मैच जीतने के इरादे से उतरे थे. केवल 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेना उनकी ताकत को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें-

शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी, लेकिन दूसरा टेस्ट खेलने पर सस्पेंस; सामने आया हेल्थ अपडेट

बुमराह ने खत्म किया ‘बौना’ विवाद, टेम्बा बावुमा के कंधे पर हाथ रख की लंबी बातचीत, VIDEO

IND vs SA: टीम इंडिया की हार पर क्या बोले स्टैंड इन कप्तान ऋषभ पंत, स्पिनरों ने कर दिया कमाल

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें