16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA: टीम इंडिया की हार पर क्या बोले स्टैंड इन कप्तान ऋषभ पंत, स्पिनरों ने कर दिया कमाल

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 30 रनों से हरा दिया क्योंकि भारत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चौथी पारी में 124 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया. इस जीत के साथ, दक्षिण अफ्रीका ने 2010 के बाद से 15 वर्षों में भारतीय धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की. हार के बाद, टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि टीम ने मौके को अच्छी तरह से भुनाया नहीं, हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था.

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में तीसरे ही दिन भारत की 30 रनों से हुई हार ने भारत के स्टैंड इन कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को परेशान कर दिया है. भारत को एक ऐसा लक्ष्य मिला था जो कागज पर तो आसान लग रहा था, लेकिन दबाव की वजह से हासिल नहीं हो पाया. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 93 रनों पर ढेर हो गया, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 30 रनों से जीत हासिल कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. हार के बाद बोलते हुए, भारत के स्टैंड इन कप्तान पंत ने स्वीकार किया कि ड्रेसिंग रूम को पता था कि उन्होंने एक सुनहरा मौका हाथ से जाने दिया. मैच के बाद पंत ने कहा, ‘हमें लगता है कि इस तरह के मैच में आप इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सकते. हमें इस स्कोर का पीछा करना चाहिए था, लेकिन दूसरी पारी में हम पर दबाव बढ़ता रहा और हम इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाए.’ IND vs SA stand-in captain Rishabh Pant say about Team India defeat

टेम्बा और बॉश ने खेल बदल दिया

पंत ने सुबह के उस निर्णायक सेशन की ओर इशारा किया जब टेम्बा बावुमा और ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरे दिन की मामूली बढ़त को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया. उनकी साझेदारी ने मेहमान टीम को कमजोर स्थिति से निकालकर 153 रनों के बचाव योग्य स्कोर तक पहुँचाया, जिससे उनके गेंदबाजों को ईडन गार्डन्स की थकी हुई पिच पर कड़ी मेहनत करने का मौका मिला. पंत ने स्वीकार किया, ‘सुबह टेम्बा और बॉश ने शानदार साझेदारी की, लेकिन बाद में खेल में इसका हमें नुकसान हुआ और इसी ने खेल का रुख बदल दिया.’ इस साझेदारी से पहले, भारत पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 159 रनों पर रोकने और 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद प्रबल दावेदार लग रहा था.

पंत का ध्यान अब अगले मुकाबले पर

पिच पर अलग-अलग उछाल और हर तरह के गेंदबाजों के लिए पर्याप्त मदद थी, लेकिन पंत का मानना ​​था कि जब लक्ष्य छोटा लेकिन मानसिक रूप से मुश्किल हो, तो भारतीय बल्लेबाजी इकाई को ज्यादा संयम दिखाने की जरूरत थी. उन्होंने कहा, ‘विकेट से मदद मिल रही थी, लेकिन इस पिच पर 120 जैसा स्कोर मुश्किल हो सकता है, लेकिन एक टीम के तौर पर हमें दबाव को झेलने और उसका फायदा उठाने में सक्षम होना चाहिए.’ भारत ने लगातार विकेट गंवाए, जब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने एक साथ मिलकर शिकार किया. ऋषभ पंत के लिए , अब ध्यान अब इस हार का पोस्टमार्टम की बजाय रीसेट पर है.

भारत को खली कप्तान शुभमन गिल की कमी

पंत ने कहा, ‘हमने इसके बारे में नहीं सोचा है. हम और मजबूती से वापसी करेंगे.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम दूसरे टेस्ट में और भी मजबूती से जवाब देगी. भारत को यह जवाब जल्दी देना होगा. एक और खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन निराशाजनक शुरुआत को सीरीज में करारी हार में बदल सकता है. भारत को एक बड़ा नुकसान शुभमन गिल के रूप में भी हुआ. पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए आए गिल कुछ ही गेंद पर गर्दन में अकड़न की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए और दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. भारत को नौ ही बल्लेबाजों के साथ खेलना पड़ा.

ये भी पढ़ें…

बुमराह ने खत्म किया ‘बौना’ विवाद, टेम्बा बावुमा के कंधे पर हाथ रख की लंबी बातचीत, VIDEO

IND vs SA 1st Test: ईडन गार्डन्स में चला स्पिन गेंदबाजों का जादू, स्पिनर्स ने चटकाए 22 विकेट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel