21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA 1st Test: ईडन गार्डन्स में चला स्पिन गेंदबाजों का जादू, स्पिनर्स ने चटकाए 22 विकेट

IND vs SA 1st Test: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पिच से स्पिन गेंदबाजों को मिली मदद, दोनों टीम से मिलाकर स्पिनर्स ने निकाले 22 विकेट. सबसे ज्यादा साइमन हार्मर 8 विकेट साइमन हार्मर के नाम रहे.

IND vs SA 1st Test: भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) टेस्ट सीरीज का पहला मैच अफ्रीकी टीम ने 30 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही दो मैच की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त बना ली है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. पूरे मैच में दोनों टीमों के मिलाकर 22 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे. वहीं भारत ने अपने 12 विकेट स्पिन गेंदबाजों को दिए. साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर (Simon Harmer) ने इस मैच में कुल आठ विकेट हासिल किए. (Spinners Took 22 Wickets in Eden Gardens).

हार्मर के जाल में फसा भारत

ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने 29.2 ओवर फेंके जिसमें उनको आठ विकेट भी मिले. कोलकाता टेस्ट में हार्मर ने कुल 51 रन खर्च किए और दोनों पारियों में 4-4 विकेट चटकाए. हार्मर के इसी प्रदर्शन के चलते उनको प्लेयर ऑफ द ईयर का मैच का अवॉर्ड मिला.

भारत ने स्पिनर्स को दिए 12 विकेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अपने 12 विकेट स्पिन गेंदबाजों को दे दिए. जिसमें साइमन हार्मर को सबसे ज्यादा आठ विकेट मिले, वहीं केशव महाराज को तीन और एडन मार्करम को एक विकेट मिला. 

साउथ अफ्रीका के 10 बल्लेबाज बने स्पिनर्स का शिकार

भारत के खिलाफ कोलकात टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के 10 बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों का शिकार बने. इसमें भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट निकाले. वहीं अक्षर पटेल को दो विकेट मिले. कुलदीप यादव ने दोनों पारियों में 2-2 विकेट हासिल किए तो रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर भेज दिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA 1st Test Highlights: कोलकाता टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, हार्मर का टीम इंडिया पर हमला

IND vs SA 1st Test: भारत को मिला 124 रनों का लक्ष्य, साउथ अफ्रीका 153 रन पर सिमटी, जडेजा को मिले 4 विकेट

IPL 2026 Trade: आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा की कम सैलरी में ट्रेड पर उठाए सवाल और जताई हैरानी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel