IND vs SA 1st Test: भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) टेस्ट सीरीज का पहला मैच अफ्रीकी टीम ने 30 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही दो मैच की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त बना ली है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. पूरे मैच में दोनों टीमों के मिलाकर 22 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे. वहीं भारत ने अपने 12 विकेट स्पिन गेंदबाजों को दिए. साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर (Simon Harmer) ने इस मैच में कुल आठ विकेट हासिल किए. (Spinners Took 22 Wickets in Eden Gardens).
हार्मर के जाल में फसा भारत
ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने 29.2 ओवर फेंके जिसमें उनको आठ विकेट भी मिले. कोलकाता टेस्ट में हार्मर ने कुल 51 रन खर्च किए और दोनों पारियों में 4-4 विकेट चटकाए. हार्मर के इसी प्रदर्शन के चलते उनको प्लेयर ऑफ द ईयर का मैच का अवॉर्ड मिला.
भारत ने स्पिनर्स को दिए 12 विकेट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अपने 12 विकेट स्पिन गेंदबाजों को दे दिए. जिसमें साइमन हार्मर को सबसे ज्यादा आठ विकेट मिले, वहीं केशव महाराज को तीन और एडन मार्करम को एक विकेट मिला.
साउथ अफ्रीका के 10 बल्लेबाज बने स्पिनर्स का शिकार
भारत के खिलाफ कोलकात टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के 10 बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों का शिकार बने. इसमें भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट निकाले. वहीं अक्षर पटेल को दो विकेट मिले. कुलदीप यादव ने दोनों पारियों में 2-2 विकेट हासिल किए तो रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर भेज दिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 1st Test Highlights: कोलकाता टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, हार्मर का टीम इंडिया पर हमला
IPL 2026 Trade: आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा की कम सैलरी में ट्रेड पर उठाए सवाल और जताई हैरानी

