19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी, लेकिन दूसरा टेस्ट खेलने पर सस्पेंस; सामने आया हेल्थ अपडेट

IND vs SA: टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल का ताजा हेल्थ अपडेट सामने आया है. गिल को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें गर्दन में अकड़न की समस्या के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह पहले टेस्ट में केवल तीन ही गेंद खेल पाए और दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे. उनके दूसरे टेस्ट में भी खेलने पर सस्पेंस है.

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद टीम होटल लौट आए हैं. गिल को शनिवार को गर्दन में अकड़न के कारण बल्लेबाजी करते समय परेशानी हुई और वह खेल को बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर निकल गए. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गिल ने पहली पारी में केवल 3 गेंद का सामना किया और चौथी गेंद पर चौका लगाने के बाद वह असहज महसूस करने लगे. गिल को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सूत्रों के अनुसार, उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया था. उनको गर्दन पर सर्वाकल कॉलर लगाए भी देखा गया था. IND vs SA Shubman Gill discharged from hospital but suspense over second Test

टीम होटल में मेडिकल टीम की निगरानी में गिल

अब गिल की हालत फिलहाल स्थिर है और वह बिना किसी परेशानी के चलने-फिरने और अपनी गर्दन हिलाने में सक्षम हैं. पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अस्पताल जाकर उनसे 15 मिनट तक बातचीत की. गिल अब टीम होटल में आराम करेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रखेगी. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह स्टार बल्लेबाज 22 नवंबर से गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं. दूसरी पारी में गिल के बल्लेबाजी नहीं कर पाने की वजह से भारत को नौ बल्लेबाजों के साथ ही खेलना पड़ा.

गंभीर ने भी दिया गिल का हेल्थ अपडेट

गिल की चोट पर अपडेट देते हुए भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि शुभमन गिल की गर्दन की चोट का आकलन किया जा रहा है और फिजियो द्वारा उनकी स्थिति पर निर्णय लेने की उम्मीद है. गिल की अनुपस्थिति में, उप-कप्तान ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान टीम की कप्तानी की. गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘उनकी स्थिति का अभी भी आकलन किया जा रहा है. देखते हैं क्या होगा. फिजियो आज शाम को फैसला लेंगे और हम कल फैसला लेंगे.’ टेस्ट में गिल की अनुपस्थिति ने प्रोटियाज के लिए दरवाजे खोल दिए और उन्होंने रविवार को भारत को 30 रनों से हरा दिया.

पहला टेस्ट 30 रन से हारा भारत

स्पिनर साइमन हार्मर ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाकर भारत को काफी परेशान किया. यह उनके करियर का अब तक का बेस्ट आंकड़ा है. उनके दोनों पारियों में लिए गए 8 विकेट और टेम्बा बावुमा के शानदार अर्धशतक ने मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतर पैदा किया. दक्षिण अफ्रीका अब दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डन्स में मिली हार के बाद यह भारत की पहली हार है. भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अब दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी जाएंगी. अब यह देखना जरूरी होगा कि गिल दूसरे टेस्ट तक खेलने की स्थिति में रहते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें…

बुमराह ने खत्म किया ‘बौना’ विवाद, टेम्बा बावुमा के कंधे पर हाथ रख की लंबी बातचीत, VIDEO

IND vs SA: टीम इंडिया की हार पर क्या बोले स्टैंड इन कप्तान ऋषभ पंत, स्पिनरों ने कर दिया कमाल

‘पहले भी भारत आ चुका हूं, वह निराशाजनक दौर था’, 8 विकेट चटकाने वाले हार्मर ने कही दिल की बात

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel