8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘पहले भी भारत आ चुका हूं, वह निराशाजनक दौर था’, 8 विकेट चटकाने वाले हार्मर ने कही दिल की बात

IND vs SA: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत को पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. एक लो स्कोरिंग मैच का फैसला तीन दिन से भी कम समय में हो गया. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मन ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट चटकाकर भारत का बड़ा नुकसान पहुंचाया. हार्मर ने जीत के बाद कहा कि वह पहले भी भारत आ चुके हैं और उस समय परिस्थितियां अच्छी नहीं थीं. हम हार जाते थे.

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में भारत के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने कहा कि भारत अतीत में उनकी टीम के लिए एक चुनौतीपूर्ण मैदान रहा है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम के खिलाफ जीत से पता चलता है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम क्या कर सकती है. हार्मर ने भारत की पहली पारी में 30 रन देकर 4 विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में 21 रन देकर 4 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. एक शानदार आंकड़ा पेश करने वाले हार्मर का मानना है कि आंकड़े मायने नहीं रखते हैं, मायने रखती है टीम की जीत. हार्मर को गुवाहाटी टेस्ट में भी अपनी टीम की जीत का भरोसा है. हालांकि, दोनों टीमों के लिए यह मैदान टेस्ट में नया होगा, क्योंकि गुवाहाटी में अब तक का पहला टेस्ट खेला जाएगा. I have been to India before it was disappointing period says Harmer who took 8 wickets

पहले भारत में खेलने से डरता था दक्षिण अफ्रीका

जीत के बाद हार्मर ने कहा, ‘मुझे लगा कि आज गेंद थोड़ी सपाट हो गई थी, क्योंकि पिच पर गेंद नरम हो गई थी. पिच उतनी ज्यादा नहीं फट रही थी. इसलिए मैं खुद से कुछ मुश्किल सवाल पूछ रहा था, लेकिन योगदान देकर अच्छा लगा. मैं पहले भी यहां (भारत में) आ चुका हूं और वह एक निराशाजनक स्थिति थी. यहां लगातार दो टेस्ट मैच हारना… इसलिए यहां तक पहुंचना, इस स्थिति में होना… और टीम का जिस तरह से संघर्ष करना, यह दर्शाता है कि यह टीम किस स्थिति में है, वे क्या करने में सक्षम हैं और उनका विश्वास कितना मजबूत है.’

दबाव दोनों टीमों पर थी : हार्मर

हार्मर ने लगातार दबाव बनाने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि दोनों टीमें हमेशा एक साझेदारी की दूरी पर खेल का रुख बदलने से दूर थीं. उन्होंने कहा, ‘मैं आंकड़ों का आदमी नहीं हूं, मैं जीत से खुश हूं. जाहिर है, सीरीज में अभी एक और टेस्ट बाकी है, लेकिन हम इसका पूरा आनंद लेंगे और इसी लय में बने रहेंगे क्योंकि वे बार-बार नहीं आते. मुझे पता था कि मुझे अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. मुझे लगता है कि जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब भी यही स्थिति थी. हमें लग रहा था कि हम मैच में वापसी करने से बस एक साझेदारी दूर हैं और मुझे लगता है कि गेंद हाथ में होने पर भी यही स्थिति थी. हमें पता था कि वे जीत के बेहद करीब पहुंचने से बस एक साझेदारी दूर हैं. इसलिए मुझे बस कोशिश करनी थी कि ज्यादा से ज्यादा गेंदें सही जगह पर डालूं और भरोसा रखूं कि विकेट अपना काम करेगा.’

और बेहतर गेंदबाजी करना चाहते थे हार्मर

उन्होंने स्वीकार किया कि वे कुछ विकेट लेकर भाग्यशाली रहे और टीम की सफलता की तुलना में व्यक्तिगत उपलब्धियां ज्यादा मायने रखती हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज मैं काफी चूक गया. जुरेल के विकेट के मामले में मैं काफी भाग्यशाली रहा और जडेजा और पंत के विकेट भी, मुझे लगा कि वे ज्यादा अच्छी गेंदें नहीं थीं, लेकिन कभी-कभी, आप खराब गेंदबाजी करते हैं और विकेट ले लेते हैं और कभी-कभी, आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं और विकेट नहीं ले पाते. इसलिए जीत के बाद इस स्थिति में खड़े होने पर बहुत खुशी हो रही है.’

5 विकेट नहीं ले पाने का नहीं है अफसोस

पांच विकेट लेने से चूकने पर उन्होंने कहा, ‘मैं अंत में बहुत उलझन में था. मुझे पता ही नहीं था कि शुभमन बल्लेबाजी नहीं करने वाला है. इसलिए जब केशव दौड़कर जश्न मना रहा था, तो मैं सोच रहा था, ये क्या हो रहा है? लेकिन हां, मुझे लगता है कि टीम की सफलता व्यक्तिगत प्रशंसा पर भारी पड़ती है. मुझे पता है कि यह बहुत घिसी-पिटी बात है. मैं टीम के लिए जान दे दूंगा और मुझे चौका लगाकर जाने में बहुत खुशी होगी. आखिरकार, अगर आप बहुत ज्यादा घबरा जाते हैं, तो आप खुद को मुश्किल स्थिति में डाल सकते हैं.’

ये भी पढ़ें…

बुमराह ने खत्म किया ‘बौना’ विवाद, टेम्बा बावुमा के कंधे पर हाथ रख की लंबी बातचीत, VIDEO

IND vs SA: टीम इंडिया की हार पर क्या बोले स्टैंड इन कप्तान ऋषभ पंत, स्पिनरों ने कर दिया कमाल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel