22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: भारत बनाम पाकिस्तान मैच की टिकटों के दाम में भारी गिरावट, ACC को सता रहा इस बात का डर

Asia Cup: टीम इंडिया 2025 एशिया कप का प्रबल दावेदार है. टूर्नामेंट में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की और यूएई को 27 गेंद पर ही हरा दिया. भारत ने 3 ओवर कुछ गेंद में 58 रनों के लक्ष्य का पीछा किया. अब भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा. हालांकि मैच को लेकर फैंस में कोई विशेष क्रेज नहीं है, क्योंकि मैच की टिकटें अभी भी उपलब्ध हैं और उनके दाम घटा दिए गए हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने खाली स्टेडियमों से निपटने के लिए यह काम किया है.

Asia Cup: चल रहे एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में दिलचस्पी अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. जहां तक प्रतिद्वंद्विता का सवाल है, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला है और इस मुकाबले से होने वाली कमाई एशियाई क्रिकेट परिषद के लिए एक बड़ा मुद्दा है. हालांकि, दोनों देशों के बीच हालिया राजनीतिक तनाव ने दिलचस्पी को कम कर दिया है और रविवार को दुबई में होने वाले इस बड़े मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री भी धीमी रही है. आम तौर पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट कुछ ही सेकंड में बिक जाते हैं, लेकिन इस बार एशिया कप 2025 में यह एक अपवाद था. एसीसी ने स्टेडियम में भीड़ की कमी होने के डर से टिकटों के दामों में कटौती भी कर दी है.

अब भी उपलब्ध हैं भारत-पाकिस्तान की टिकटें

मैच शुरू होने में केवल चार दिन शेष होने के बावजूद, टिकट अभी भी उपलब्ध हैं. इस साल की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस दौरान भारत में पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग तेजी से उठी है. एशिया कप में दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ खेल जरूर रहे हैं, लेकिन इंडियन फैंस का एक बड़ा समूह अब भी इसके खिलाफ है. यही कारण है कि भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकटों की बिक्री धीमी है. यहां तक कि भारत के पहले मुकाबले में भी स्टैंड काफी खाली थे, जो सामान्य बात नहीं है.

टिकट के दामों में भारी गिरावट

पिछले महीने, युवराज सिंह और शिखर धवन वाली एक भारतीय लीजेंड्स टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच रद्द कर दिए थे. इसके जवाब में पीसीबी ने भविष्य में ऐसे टूर्नामेंटों में भाग न लेने का आह्वान किया. बढ़ते तनाव के बीच, एसीसी ने जनता को लुभाने के लिए टिकटों की कीमतें कम करने का फैसला किया है. जियो टीवी के अनुसार, आयोजकों ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकटों की कीमतों में कटौती की है. मानक टिकट, जिनकी शुरुआती कीमत 475 दिरहम (₹11.3 हजार) थी, अब 350 दिरहम (₹8.3 हजार) कर दी गई है. हालांकि कहा जा रहा है कि प्रशंसकों की शिकायतों के कारण टिकटों की कीमतें कम की गईं, लेकिन यह मानना ​​उचित होगा कि टिकटों की धीमी बिक्री एक प्रमुख कारण है.

टिकट की मांग घटने की बात को बताया अफवाह

प्रीमियर टिकट सबसे धीमी गति से बिके हैं और आयोजक भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकटों की कम मांग से हैरान हैं. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के एक अधिकारी ने मैच नजदीक आने के साथ टिकटों की बिक्री में तेजी आने का भरोसा जताया. उन्होंने टिकटों के न बिकने और बिक्री में संघर्ष के किसी भी दावे का खंडन किया. ईसीबी के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘संकेत बहुत उत्साहजनक हैं. इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि टिकट नहीं बिक रहे हैं. बुधवार रात को, हमने ऑनलाइन चैनल — प्लैटिनम लिस्ट के जरिए 3,000 टिकट जारी किए और वे सभी कुछ ही मिनटों में बिक गए. इससे साफ़ जाहिर होता है कि प्रशंसकों में गहरी दिलचस्पी है.’

ये भी पढ़ें…

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कितनी बार जीती टीम, सभी फॉर्मेट के रिकॉर्ड यहां देखें

महज 27 गेंद पर जीता भारत, T20I का सबसे तेज रन चेज इस देश के नाम, देखें पूरी लिस्ट

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में ट्रेनिंग करेंगे वॉशिंगटन सुंदर, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे दम

IND vs PAK: एशिया कप में भारत से भिड़ंत से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, ट्रेनिंग सेशन छोड़ भागे कप्तान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel