22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-पाकिस्तान 41 सालों से खेल रहे Asia Cup, लेकिन फाइनल में नहीं हुई कोई भिड़ंत, कैसे हुआ ये अजूबा?

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में दोनों टीमें फिर एक बार 14 सितंबर को दुबई में भिड़ेंगी. इस मुकाबले से पहले ही रोमांच चरम पर है. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने अब तक इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के 16 संस्करणों में से 15 में भाग लिया है. लेकिन आज तक दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता दुनिया की सबसे तीखी और ऐतिहासिक खेल प्रतिद्वंद्विताओं में से एक मानी जाती है. दोनों टीमों के बीच होने वाला हर मुकाबला इतिहास, भावनाओं और उम्मीदों का बोझ लिए होता है. इसे देखने के लिए मैदान के साथ-साथ करोड़ों लोग टीवी पर टकटकी लगाए रहते हैं. एशिया कप 2025 में दोनों टीमें फिर एक बार 14 सितंबर को दुबई में भिड़ेंगी. इस मुकाबले से पहले ही रोमांच चरम पर है. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने अब तक इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के 16 संस्करणों में से 15 में भाग लिया है. 1986 में भारत तो 1990 में पाकिस्तान ने इसे बॉयकॉट किया था. लेकिन आज तक दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया.

भारत ने एशिया कप में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर दबदबा बनाए रखा है. 1984 से शुरू हुए टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक 18 बार आपस में भिड़ी हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमें कभी एशिया कप फाइनल में नहीं टकराई हैं. गिनती बहुत आसान थी अलग-अलग ग्रुप स्टेज में दो भिड़ंत और संभावित तीसरी भिड़ंत फाइनल में. लेकिन उनका आमना-सामना ज्यादातर ग्रुप स्टेज या सुपर-फोर राउंड में हुआ है, जहाँ क्वालीफिकेशन की स्थिति ने रोमांच और बढ़ा दिया और एक टीम दूसरे पर जीत-हार करती हुई, आगे बढ़ गई. (How many Finals did India and Pakistan played in Asia Cup)

भारत-पाकिस्तान ने कब-कब जीता एशिया कप

एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज फाइनल कभी नहीं हुआ, यह इस टूर्नामेंट के इतिहास की एक चौंकाने वाली हकीकत है. भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक कुल 8 खिताब (7 ODI + 1 T20) जीते हैं, लेकिन इनमें से कोई भी खिताब पाकिस्तान को फाइनल में हराकर हासिल नहीं हुआ. भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 में इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी. 

वहीं पाकिस्तान ने भी अपने 2 खिताब भारत को हराकर नहीं जीते. पाक टीम ने 2000, 2012 में इस कप को जीतने का सुख भोगा है. हालांकि, दोनों ही टीमें महाद्वीप की सबसे मजबूत टीमें रही हैं और एशिया कप में कई यादगार मुकाबले खेले हैं, लेकिन फाइनल में कभी नहीं भिड़ीं. 

एक नजर डालते हैं कि कैसे दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे से टकराने से चूक गईं:

1984: यह राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला गया था और कोई फाइनल नहीं हुआ. भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने हिस्सा लिया और भारत ने दो जीत के साथ टूर्नामेंट अपने नाम किया.

1986: मेजबान श्रीलंका के साथ राजनीतिक संबंध खराब होने के कारण भारत ने टूर्नामेंट का बहिष्कार किया.

1988: फाइनल में भारत और श्रीलंका भिड़े और भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर अपना दूसरा एशिया कप जीता.

1990-91: इस बार राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट गया.

1995: प्रारंभिक दौर में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों बराबर अंक पर रहे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट (NRR) के आधार पर भारत और श्रीलंका फाइनल में पहुंचे. भारत ने श्रीलंका को हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीता.

1997: इस बार भी भारत NRR के आधार पर फाइनल में पहुँचा, लेकिन मेज़बान श्रीलंका ने फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर अपना दूसरा खिताब जीता.

2000: पाकिस्तान ने क्लीन स्वीप किया, जबकि भारत पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों से हारकर फाइनल में नहीं पहुँच सका. यह पहला मौका था जब भारत फाइनल में नहीं खेला. पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर अपना पहला एशिया कप जीता.

2004: सुपर फोर में अंकों की बराबरी पर बोनस प्वॉइंट के सहारे भारत पाकिस्तान से आगे बढ़ा. फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 25 रन से हराकर खिताब जीता.

2008: एक बार फिर अंकों की प्रणाली ने भारत की मदद की. सुपर फोर में पाकिस्तान पर ग्रुप स्टेज की जीत के अंक लेकर भारत फाइनल में पहुँचा, जहाँ उसे श्रीलंका से हार मिली. श्रीलंका ने अपना चौथा खिताब जीता.

2010: भारत और श्रीलंका दोनों ने ग्रुप स्टेज में टॉप किया और फाइनल में पहुँचे. भारत ने श्रीलंका को हराकर पाँचवाँ खिताब जीता, और यह 15 साल बाद मिला खिताब था.

2012: पाकिस्तान फाइनल में पहुँचा, लेकिन भारत बांग्लादेश से हारकर बाहर हो गया. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच फाइनल हुआ और पाकिस्तान ने अपना दूसरा एशिया कप जीता.

2014: भारत ग्रुप स्टेज में श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों से हार गया. फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता.

2016: पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में कमजोर प्रदर्शन के कारण बाहर हो गया. भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल हुआ. यह टूर्नामेंट पहली बार T20I प्रारूप में खेला गया था. भारत ने फाइनल जीता.

2018: पाकिस्तान सुपर फोर में बाहर हो गया. भारत फाइनल में पहुँचा और ODI प्रारूप में खिताब जीता.

2022: सुपर फोर में भारत पाकिस्तान और श्रीलंका से हार गया. फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर खिताब जीता. भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत प्रबल दावेदार के रूप में की थी.

2023: सुपर फोर में श्रीलंका ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराया. भारत भी फाइनल में पहुँचा और एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को हराकर अपना आठवाँ एशिया कप जीता.

Asia Cup: एशिया कप का एक और तथ्य 

इस टूर्नामेंट को श्रीलंका ने 6 बार जीता है. श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022 में इस खिताब पर कब्जा जमाया था. वह इस चैंपियनशिप को दूसरी सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम है.

IND vs PAK के मैचों के आंकड़े

एशिया कप में संख्याओं के लिहाज से भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक 18 मुकाबले हुए हैं. इसमें भारत 10 जीत के साथ आगे है, जबकि पाकिस्तान के हिस्से 6 जीत आई हैं वहीं 2 मैच बिना नतीजे के खत्म हुए. 

एशिया कप T20 में भारत ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 1 मैच में जीत दर्ज की है. ODIs में 15 मुकाबलों में भारत ने 8, पाकिस्तान ने 5 जीते और 2 का नतीजा नहीं निकला.

पिछले 5 सालों (सितंबर 2020-सितंबर 2025) में T20I में भारत बनाम पाकिस्तान कुल 5 मैच हुए हैं, जिसमें तीन बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि दो बार पाक क टीम का खाता खुला है.

भारत इस बार भी न सिर्फ इतिहास बल्कि हालिया फॉर्म के साथ मैदान पर उतरेगा. पिछले 5 सालों में दोनों टीमों के बीच 5 T20 इंटरनेशनल खेले गए हैं, जिसमें भारत 3-2 से आगे रहा है. यह हालिया सफलता टीम इंडिया को और आत्मविश्वास देगी. आखिरी बार दोनों के बीच इस फॉर्मेट में 2024 के टी20 विश्वकप में भिड़ंत हुई थी, जहां भारत ने पाकिस्तान को हराकर आगे की राह ली थी.

Asia Cup 2025 में भारत और पाकिस्तान की T20 टीमें

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फराज, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकीम.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: ‘नागिन राइवलरी’ का फिर से चढ़ेगा खुमार, बांग्लादेश के खिलाफ इस अपमान का बदला लेने उतरेगा श्रीलंका

‘लेडी लक’ के आते ही अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर, पहली ही गेंद पर विकेट और मैच में खोला ‘पंजा’, Video

तिलिस्म! छक्का मारकर घमंड में थे बाबर, नागिन सी बलखाई अगली गेंद और उखड़ गया डंडा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel