Asia Cup 2025 Bangladesh vs Hong Kong: एशिया कप 2025 का तीसरा मैच बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेला गया. महाद्वीपीय टूर्नामेंट के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज की. हांगकांग के 143 रन के जवाब में बांग्लादेश ने कप्तान लिटन दास की फिफ्टी की बदौलत 17.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. यह हांगकांग की एशिया कप में दूसरी हार है. इससे पहले उसे अफगानिस्तान के हाथों करारी शिक्सत मिली थी. यह मैच भी भारत-यूएई की तरह एकतरफा ही रहा. हालांकि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने अबू धाबी के जाएद क्रिकेट स्टेडियम में एक यादगार पल पैदा किया. जब उनके ओवर की शुरुआत में बाबर हयात द्वारा छक्के मारने के बाद, साकिब ने तुरंत जबरदस्त जवाब देते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज को शानदार अंदाज में आउट किया.
टॉस जीतकर हांगकांग को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हांगकांग ने टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे ओवर में ही झटका लगा. जब अंशुमान रथ को आउट कर तस्किन अहमद ने शुरुआती सफलता दिलाई. इसके बाद बल्लेबाजी करने बाबर हयात आए और उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की ठानी. तंजीम साकिब मैच का तीसरा ओवर के लिए आए, तो उन्हें दबाव का सामना करना पड़ा. हयात ने तीसरी गेंद पर उन्हें लॉन्ग-ऑन की दिशा में छक्का मारा.
अगली ही गेंद पर उखाड़ा डंडा
लेकिन अगली ही गेंद ने मैच का रुख बदल दिया. मिडिल स्टंप के आसपास पिच करते हुए, गेंद देर से स्विंग हुई और हयात को चकमा दे दिया जब वह बल्लेबाजी करने के लिए आगे बढ़े. लेग साइड की ओर शॉट लगाने की कोशिश में उन्होंने पूरी तरह से गेंद मिस कर दी, और गेंद सीधे मिडिल और ऑफ स्टंप पर जाकर लगी. साकिब ने हयात के चेहरे के सामने एग्रेसिव जश्न मनाया, जबकि हयात 12 गेंद में 14 रन बनाकर निराश होकर पवेलियन लौटे. साकिब को मैच में दोहरी सफलता मिली. 12वें ओवर तंजीम ने जीशान को मुसाफिजुर के हाथों मिड-विकेट कैच करवाया. (Babar Hayat clean bowled by Tanzim Hasan Sakib)
बाबर ने तोड़ा रिजवान का रिकॉर्ड
वहीं बाबर हयात अपनी इस छोटी सी पारी से मोहम्मद रिजवान के एशिया कप के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया. अब बाबर के नाम पर एशिया कप टी20 में 288 रन हो गए हैं. मोहम्मद रिजवान एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. उनके नाम पर 281 रन हैं. चूंकि रिजवान इस बार पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में अब यह रिकॉर्ड बाबर के नाम पर ही रहेगा. वहीं एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें, तो विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 429 रन बनाए हैं.
Bangladesh vs Hong Kong मैच का हाल
एशिया कप 2025 के हांगकांग बनाम बांग्लादेश मैच की बात करें, तो जीशान अली (30) ओर हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने 19 गेंदों में 28 रन की पारी की बदौलत टीम 140 रन के पार पहुँची. बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने 39 गेंदों में 59 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली और तौहीद हृदय (36 गेंद पर नाबाद 35) के साथ 95 रन की साझेदारी की. दास 15वें ओवर में बोल्ड हुए, लेकिन हृदय ने टीम को 14 गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुँचा दिया. अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने हांगकांग को सात विकेट से हराकर दमदार आगाज किया. वहीं हांगकांग को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें:-
खेत में काम करने वाले मजदूरों ने क्रिकेट सिखाया… शुभमन गिल ने किया करियर का अनोखा खुलासा
Asia Cup में IND vs PAK के 6 कांटेदार मुकाबले, विराट का 183-हरभजन का छक्का और अफरीदी का दिया दर्द
जब से पैदा हुए हैं तब से… नहीं सुधर रहे शाहिद अफरीदी, भारत-पाक मैच से पहले फिर उगला जहर

