13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: ‘नागिन राइवलरी’ का फिर से चढ़ेगा खुमार, बांग्लादेश के खिलाफ इस अपमान का बदला लेने उतरेगा श्रीलंका

Asia Cup 2025 Sri Lanka vs Bangladesh: एशिया कप 2025 के ग्रुप बी मुकाबले में शुक्रवार को अबूधाबी में बांग्लादेश का सामना छह बार की चैम्पियन श्रीलंका से होगा. लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने पहले मैच में हांगकांग को सात विकेट से हराया था. श्रीलंका टूर्नामेंट की शुरुआत इसी मैच से करेगा. जून में बांग्लादेश ने उसे उसी की सरजमीं पर पहली बार सीरीज हराई थी, ऐसे में दोनों टीमों के बीच धारदार जंग देखने को मिल सकती है.

Asia Cup 2025 Sri Lanka vs Bangladesh: अपने पहले मैच में हांगकांग पर आसान जीत से उत्साहित बांग्लादेश की टीम शुक्रवार को अबुधाबी में एशिया कप के ग्रुप बी मुकाबले में छह बार के चैम्पियन श्रीलंका से भिड़ेगी. यह मैच इस मुश्किल ग्रुप का भाग्य तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है. एशिया कप खिताब की तलाश में लगे बांग्लादेश के अभियान की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान लिटन दास ने 59 रन की पारी की मदद से बांग्लादेश ने हांगकांग पर सात विकेट से जीत दर्ज की. वहीं श्रीलंका इस बार के एशिया कप का आगाज करेगा. श्रीलंका को इस बांग्लादेशी साइड से सतर्क रहना होगा, क्योंकि जून में इसी टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में तीन मैचों की सीरीज हराई थी. यह बांग्लादेश की श्रीलंका में पहली बार सीरीज जीत थी.

बांग्लादेश ने हांगकांग के खिलाफ भले ही आसानी से जीत हासिल की, लेकिन कुछ ऐसे विभाग हैं जिनमें उसकी कमजोरी खुलकर सामने आई. इनमें गेंदबाजी विभाग प्रमुख है. तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और लेग स्पिनर रिशाद हुसैन विकेट लेने के बावजूद रन लुटा बैठे. श्रीलंका के खिलाफ ऐसी कोई भी गलती बांग्लादेश को भारी पड़ सकती है. हालांकि बांग्लादेश की टीम लिटन और तौहीद ह्रदोय से अपने बल्लेबाजी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद करेगी. उसे गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का नई गेंद के साथ और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

Image 152
श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों के साथ लसिथ मलिंगा. फोटो- श्रीलंका क्रिकेट (एक्स)

श्रीलंका देगा कड़ी टक्कर

वहीं श्रीलंका की टीम तीनों विभाग में संतुलित नजर आती है और बांग्लादेश को इसकी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. चरिथ असलांका की अगुवाई में श्रीलंका ने एक मजबूत टीम तैयार की है, जिसमें शीर्ष क्रम की मजबूती, मध्य क्रम की ताकत और संयुक्त अरब अमीरात की परिस्थितियों के लिए अनुकूल स्पिन आक्रमण शामिल है. पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कुसल परेरा शीर्ष क्रम में स्थिरता प्रदान करते हैं, जबकि असलांका, दासुन शनाका और कामिन्दु मेंडिस की मौजूदगी में श्रीलंका की बल्लेबाजी की गहराई का पता चलता है.

श्रीलंका ने मध्यक्रम के बल्लेबाज जनिथ लियानागे को भी टीम में शामिल किया है. उन्हें तीन साल बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वापसी का मौका मिला है. उन्होंने हाल में जिम्बाब्वे के खिलाफ 70 रन की मैच विजेता पारी खेली थी. स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा की वापसी से टीम को और मजबूती मिली है, जो हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर चुके हैं. यूएई की धीमी पिचों पर श्रीलंका के स्पिनर हसरंगा, महेश थीक्षाना और दुनिथ वेल्लालेज प्रभावी साबित हो सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना गेंद से विविधता प्रदान करते हैं.

Asia Cup 2025 ग्रुप बी का पॉइंट्स टेबल

ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो अफगानिस्तान (4.700) नेट रन रेट के आधार पर बांग्लादेश (1.001) से काफी आगे है, इसलिए यह मुकाबला अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. प्रत्येक ग्रुप से केवल दो टीमें ही आगे बढ़ सकती हैं. ऐसे में अगर तीन टीमों के अंक समान रहते हैं तो नेट रन रेट निर्णायक साबित हो सकता है. ऐसी स्थिति में बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों पर अब बड़े अंतर से जीत हासिल करने का दबाव होगा.

Asia Cup 2025- BAN vs SL: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन.

श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, जेनिथ लियानगे, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.

मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:-

‘लेडी लक’ के आते ही अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर, पहली ही गेंद पर विकेट और मैच में खोला ‘पंजा’, Video

तिलिस्म! छक्का मारकर घमंड में थे बाबर, नागिन सी बलखाई अगली गेंद और उखड़ गया डंडा

खेत में काम करने वाले मजदूरों ने क्रिकेट सिखाया… शुभमन गिल ने किया करियर का अनोखा खुलासा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel