10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025 को लेकर पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया जीत का दावेदार

Asia Cup 2025: पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मौजूदा चैंपियन भारत "सर्वश्रेष्ठ टीम" है और खिताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार है. जानें भारत का शेड्यूल और सहवाग की भविष्यवाणी.

Asia cup 2025, Virendra sehwag: भारत और श्रीलंका में होने वाले अगले साल के टी20 विश्व कप से पहले एशिया कप 2025 को एक अहम पड़ाव माना जा रहा है. इस बार आठ टीमों के बीच खेला जाने वाला यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट पूरी तरह टी20 प्रारूप में होगा. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम की संभावनाओं पर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम “सर्वश्रेष्ठ टीम” है और खिताब बरकरार रखने की प्रबल दावेदार है.

भारत के पास जीत का दम

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत में सहवाग ने कहा कि हाल ही में भारत ने टी20 विश्व कप जीता है और टीम का आत्मविश्वास इस समय चरम पर है. उन्होंने कहा, “हम विश्व चैंपियन हैं. हमारी टीम में दम है और मुझे यकीन है कि हम एशिया कप जीतेंगे. स्काई (सूर्यकुमार यादव) शानदार नेतृत्व कर रहे हैं और उनका टी20 रिकॉर्ड बेहतरीन है.” सहवाग ने यह भी जोड़ा कि जब भी सूर्यकुमार ने कप्तानी की है, टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और कई मुकाबले जीते हैं. ऐसे में इस बार भी भारतीय टीम से खिताब जीतने की उम्मीद की जा रही है.

विश्व कप की तैयारी

सहवाग ने साफ किया कि टी20 प्रारूप में खेला जाने वाला एशिया कप भारतीय टीम के लिए अगले साल के विश्व कप की बड़ी तैयारी है. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों को परख सकता है और उन्हें मौका देकर संभावित विश्व कप टीम का खाका तैयार कर सकता है.

सहवाग के मुताबिक, “विश्व कप की टीम बनाने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता. एशिया कप में आपको बड़े मैच और दबाव की स्थितियां मिलेंगी, जिनमें खिलाड़ियों की असली परीक्षा होगी.”

आलोचकों को सहवाग का जवाब

टीम चयन को लेकर अक्सर आलोचना और सवाल उठते रहते हैं, लेकिन सहवाग ने चयनकर्ताओं पर पूरा भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि मौजूदा चयन समिति ने बेहतरीन टी20 स्क्वॉड तैयार किया है. सहवाग के अनुसार, सूर्यकुमार यादव को जिस तरह का समर्थन और टीम बैलेंस मिला है, उससे भारत एशिया कप में मजबूती से उतरने वाला है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारतीय टीम अपने खेल पर फोकस रखे तो कोई भी प्रतिद्वंदी उसके सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाएगा.

भारत का शेड्यूल और चुनौती

एशिया कप 2025 का 17वां संस्करण 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. यह भारत का जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज जीतने के बाद पहला टी20 इंटरनेशनल असाइनमेंट होगा.

भारत ग्रुप ए में है और उसका पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात से होगा. इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज भिड़ंत होगी. वहीं 19 सितंबर को भारतीय टीम अबू धाबी में ओमान का सामना करेगी. ये तीनों मैच न सिर्फ टीम की ताकत दिखाने का मौका देंगे, बल्कि नॉकआउट चरण से पहले सही कॉम्बिनेशन तैयार करने में भी मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार की कप्तानी और फिटनेस पर बड़ा अपडेट, BCCI ने जारी किया वीडियो

इस खिलाड़ी ने बुची बाबू टूर्नामेंट में ठोका शानदार शतक, टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें तेज

इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे जेम्स एंडरसन, 782 खिलाड़ियों की नीलामी सूची में कई बड़े नाम शामिल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel