Asia Cup 2025: यूएई में 9 सिंतबर 2025 से होने वाले एशिया कप को लेकर सभी टीमों की तैयारियां तेजी से चल रही है. सभी टीम अपनी बेस्ट और परफेक्ट टीम बनाने पर ध्यान दे रहे है. इसी तरह बीसीसीआई का भी पूरा ध्यान अभी Asia cup 2025 पर ही है.
BCCI के सामने सबसे बड़ी चुनौती बन गई है एक ही स्थान पर खेलने वाले एक से ज्यादा खिलाड़ियों का होना. टीम इंडिया के पास ओपनिंग के लिए ही 5-6 खिलाड़ियों के नाम है जो इस वक्त टीम का हिस्सा है और घरेलू या टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा मध्यक्रम में भी टीम के पास कई खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद हैं. अब सबसे दिलचस्प बात ये है कि कैसे सेलेक्टर्स 15 खिलाड़ियों का चयन करते हैं औप कप्तान और कोच उसमें से प्लेइंग XI में किसकों जगह देते हैं.
Asia Cup 2025 में किसको मिलेगा मौका
इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा, इसके लिए ऐसा माना जा रहा है कि टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में ही रहेगी. लेकिन सूर्य अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है और बेंगलुरु में एनसीए की देखरेख में हैं. उन्होंने जून में जर्मनी के म्यूनिख में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी और अगले एक हफ्ते तक नेशनल क्रिकेट अकादमी में रहकर फिजियो और मेडिकल टीम की देखरेख में फिटनेस पर काम करेंगे.
ओपनिंग की बात करें तो सेलेक्टर्स के दिमाग में पहली पसंद अभिषेक शर्मा ही रहेंगे. क्योकि वह टीम को तेज शुरूआत दिलाते है और पिछले काफी समय से टी20 में टीम का हिस्सा भी हैं. उनका साथ देने के लिए टीम यशस्वी जायसवाल या टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को मौका दे सकती है. इसके अलावा चयन समिति के पास एक और विकल्प के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम मौजूद है. जो राइट-लेफ्ट का कॉम्बिनेशन भी दे सकते है.

मध्यक्रम को बेहतर करने के लिए टीम के पास 7-8 खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद हैं जिसमें खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव से लेकर रिंकू सिंह और तिलक वर्मा का नाम शामिल है. सेलेक्टर्स संजू सैमसन को मध्यक्रम में भी मौका दे सकते है इसके अलावा टीम में एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकत हैं.
हार्दिक की फिटनेस जरूरी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस टीम के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है. पंड्या आज यानी 11 अगस्त से नेशनल क्रिकेट अकादमी(NCA) में दो दिन के फिटनेस टेस्ट के लिए गए हैं. इस टेस्ट में हार्दिक के पास होने से टीम को बड़ी राहत मिलेगी. बता दे कि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी एशिया कप से पहले एनसीए पहुंचे हैं. उनका रूटीन फिटनेस असेसमेंट 11 और 12 अगस्त को होगा. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मिड जुलाई से मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं. पंड्या ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सीमित ओवरों की सफलता में अहम योगदान दिया था.

गेंदबाजी में बुमराह को लेकर सस्पेंस
एशिया कप 2025 में भारत के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस जारी है. अगर बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो किस खिलाड़ी को टीम में मिलेगा मौका इसपर भी चर्चा तेज है. तेज गेंदबाजी के लिए अर्शदीप का टीम में होना निश्चित माना जा रहा है. उनके अलावा टीम में हषित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. लेकिन सिराज को लेकर भी अभी कुछ बोला नहीं जा सकता है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के सभी मैच खेले थे और भारत की ओर से सबसे अधिक ओवर भी डाले थे.
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल,ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढे़ं-
बेटियों ने रचा इतिहास, 20 साल बाद एशिया कप खेलेगी भारतीय टीम, AIFF ने बरसाए लाखों रुपये
सलमान खान का बड़ा खुलासा, IPL टीम खरीदने का बहुत पहले ऑफर हुआ था, लेकिन उस वक्त…

