13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arjun Tendulkar Fiance Net Worth: सचिन की होने वाली बहु सानिया चंडोक की कमाई जान हैरान रह जाएंगे आप

Arjun Tendulkar Fiance Net Worth: अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के बिजनेसमैन रवि घई की पोती और लग्जरी पेट स्पा बिजनेसवुमन सानिया चंडोक से सगाई कर ली है. जानें सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू का प्रोफेशन, फैमिली बैकग्राउंड और उनके करोड़ों के बिजनेस के बारे में.

Arjun Tendulkar Fiance Net Worth: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों मैदान से ज्यादा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वजह है उनकी सगाई, जिसने फैंस के बीच खासी हलचल मचा दी है. अर्जुन ने मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई कर ली है. इस खबर के सामने आते ही इंटरनेट पर सानिया को लेकर सर्च की बाढ़ आ गई है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर सचिन की होने वाली बहू कौन हैं, उनका पेशा क्या है और उनका पारिवारिक बैकग्राउंड कैसा है.

Sachin Tendulkar And Arjun Tendulkar
Arjun tendulkar fiance net worth: सचिन की होने वाली बहु सानिया चंडोक की कमाई जान हैरान रह जाएंगे आप 3

पेट लवर से बिजनेसवुमन तक का सफर

सानिया चंडोक पेशे से एक सफल बिजनेसवुमन हैं और साथ ही पेट लवर भी. उन्होंने प्रतिष्ठित London School of Economics से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की. पढ़ाई पूरी करने के बाद सानिया ने कॉर्पोरेट जॉब्स की बजाय अपने दिल के करीब एक इंडस्ट्री चुनी पेट इंडस्ट्री.

उन्होंने मुंबई में Mr. Paws Pet Spa & Store LLP नाम से एक लग्जरी पेट सैलून और स्पा की शुरुआत की, जिसके वह डायरेक्टर हैं. यह स्पा सेंटर कुत्तों और बिल्लियों की प्रीमियम ग्रूमिंग और केयर के लिए जाना जाता है. यहां पर पालतू जानवरों को कोरियन और जापानी थेरेपी के जरिए ट्रीटमेंट दिया जाता है, जो भारत में अपनी तरह का पहला कॉन्सेप्ट है.

सानिया का स्पा सेंटर फिलहाल मुंबई में दो लोकेशनों पर मौजूद है और इसकी सालाना कमाई करीब 90 लाख रुपये है. खास बात यह है कि सानिया खुद भी यहां मौजूद रहती हैं और पालतू जानवरों के साथ समय बिताना उन्हें बेहद पसंद है. उन्होंने Worldwide Veterinary Service (WVS) का एबीसी प्रोग्राम पूरा किया है, जिससे वह सर्टिफाइड टेक्नीशियन भी हैं.

कारोबारी घराने से है ताल्लुक

सानिया चंडोक का जन्म मुंबई के एक बड़े और प्रभावशाली कारोबारी परिवार में हुआ है. उनके दादा रवि घई मशहूर Gravis Group के मालिक हैं, जिसका बिजनेस फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में फैला हुआ है. यही ग्रुप भारत में आइसक्रीम ब्रांड Brooklyn Creamery और Baskin-Robbins India का संचालन करता है. इसके अलावा परिवार के पास मुंबई में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल भी है.

Gravis Group का वित्तीय वर्ष 2023-24 में टर्नओवर 624 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 20% ज्यादा है. होटल और फूड चेन से भी इस परिवार की बड़ी कमाई होती है.

हालांकि, सानिया के पिता गौरव घई और दादा रवि घई के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चला आ रहा है, जिसके कारण उनके रिश्ते सामान्य नहीं हैं. इसके बावजूद सानिया ने अपने करियर में परिवार के नाम का सहारा लेने के बजाय अपनी मेहनत और जुनून के बल पर खुद की पहचान बनाई है.

ये भी पढ़ें-

सावन के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा नॉनवेज, बने शुद्ध शाकाहारी, फिटनेस में भी सबको देते हैं मात

Vece Paes Death: नहीं रहे ओलंपिक पदक विजेता और खेल चिकित्सा के दिग्गज, पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस से था संबंध

T20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी में लगे मैक्सवेल, पावरप्ले में धमाल मचाने के लिए कर रहे ये काम

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel