21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम अवसरों के बावजूद… पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी को लेकर कही बड़ी बात

Anil Kumble Praises Kuldeep Yadav: भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. उनके प्रदर्शन से दिग्गज अनिल कुंबले बेहद प्रभावित हुए. कुंबले ने कहा कि कुलदीप ने सीमित मौके मिलने के बावजूद अपनी मैच जिताने की काबिलियत साबित की है और आने वाले मैचों में भी उनसे उम्मीदें हैं.

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. कुलदीप ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 248 रनों पर समेट दिया और भारत को 270 रनों की बड़ी बढ़त दिलाई. उनके इस प्रदर्शन की तारीफ भारतीय क्रिकेट के दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी की. कुंबले ने कहा कि सीमित मौके मिलने के बावजूद कुलदीप ने हमेशा अपनी मैच जिताने की क्षमता साबित की है.

कुंबले ने कुलदीप की जमकर तारीफ की

अनिल कुंबले ने कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा बिलकुल शानदार! मैं हमेशा से कुलदीप का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. कम अवसरों के बावजूद उन्होंने हर बार यह दिखाया है कि वे टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. कुंबले ने आगे कहा कि लंबे समय तक लगातार खेलने का मौका न मिलना किसी भी गेंदबाज के लिए चुनौती भरा होता है, लेकिन कुलदीप ने अपनी लय और आत्मविश्वास को बनाए रखा है. उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में शानदार नियंत्रण और संयम दिखाते हुए वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त कर दिया.

कुलदीप यादव के पांच विकेट लेने पर प्रभात खबर का सोशल मीडिया पोस्ट

भारत के लिए कुलदीप बने हीरो

कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को 248 रनों पर रोक दिया. भारतीय टीम ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर पहले ही बढ़त हासिल कर ली थी, जिसके बाद कुलदीप की फिरकी ने मैच को पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया. उनकी गेंदबाजी में वैरिएशन, टर्न और सटीक लाइन-लेंथ देखने लायक थी. उन्होंने वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को तोड़ने में अहम भूमिका निभाई. अब टीम इंडिया तीसरे दिन के खेल में वेस्टइंडीज को फॉलो-ऑन के दबाव में डालने की कोशिश करेगी.

भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में पांच विकेट लेने के बाद BCCI की ओर से सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट देखें

वेस्टइंडीज की जोड़ी ने दिखाया जुझारूपन

हालांकि दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने टीम को संभाला. दोनों ने शानदार अर्धशतक जमाए और तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की नाबाद साझेदारी की. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 173 रहा और वे अभी भी भारत से 97 रन पीछे हैं. कुंबले ने इस साझेदारी की भी सराहना की और कहा कैम्पबेल और होप ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया. धीमी पिच उनके खेल के हिसाब से ठीक थी, जिससे उन्हें स्पिनरों के खिलाफ खेलने में मदद मिली.

वेस्टइंडीज टीम पर बोल कुंबले

अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पिछली पारी की गलतियों से सबक लिया और बेहतर तकनीक दिखाई. कुंबले ने कहा कैम्पबेल ने पहली पारी में अजीब तरह से आउट होने के बाद इस बार पॉजिटिव रवैया अपनाया. उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन शॉट खेले और दबाव वापस डाला. शाई होप ने भी अनुशासन और धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और कैम्पबेल का अच्छा साथ दिया.

कुंबले का मानना है कि अगर भारत को जल्दी विकेट मिलते हैं, तो कुलदीप फिर से निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कुलदीप का प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि वे हर फॉर्मेट में मैच विनर हैं चाहे टेस्ट हो या टी20.

ये भी पढ़ें-

महाकाल की नगरी में सूर्यकुमार यादव, एशिया कप की जीत के बाद पत्नी संग की पूजा-अर्चना

Women World Cup 2025: भारत को मिली लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली के शतक की बदौलत 3 विकेट से दी मात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel