21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकाल की नगरी में सूर्यकुमार यादव, एशिया कप की जीत के बाद पत्नी संग की पूजा-अर्चना

Suryakumar Yadav Visit Mahakaleshwar Mandir: एशिया कप जीत के बाद भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. पत्नी देविशा शेट्टी संग उन्होंने संध्या आरती में भाग लिया और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर प्रशासन ने उनका सम्मान किया. सूर्या ने देशभक्ति और टीम की सफलता के लिए आभार जताया

एशिया कप में शानदार जीत के बाद भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रविवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पत्नी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) के साथ भगवान महाकाल के दर्शन किए और संध्या आरती में भाग लिया. कप्तान सूर्या ने पूरे भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की और देशवासियों के लिए मंगलकामना की. (Suryakumar Yadav Visit Mahakaleshwar Mandir).

महाकालेश्वर मंदिर में सूर्या का भक्ति 

भारत को एशिया कप का खिताब दिलाने के बाद सूर्यकुमार यादव महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. वे अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ मंदिर के नंदी हॉल में पहुंचे और संध्या आरती में शामिल हुए. आरती के दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा की और कुछ समय ध्यान में बिताया. मंदिर के माहौल में सूर्या पूरी तरह भक्ति में डूबे नजर आए. इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालु और क्रिकेट फैंस भी उन्हें देखकर उत्साहित हो उठे. कई लोगों ने जय महाकाल के नारे लगाते हुए अपने पसंदीदा क्रिकेटर का स्वागत किया.

महाकाल के मंदिर में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पहुंचे.

सूर्यकुमार यादव का स्वागत

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी का स्वागत किया. मंदिर की परंपरा के अनुसार, उन्हें भगवान महाकाल का प्रसाद और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. मंदिर प्रशासन ने कहा कि सूर्यकुमार यादव जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी का महाकाल के दर्शन करना गर्व की बात है. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे. फैंस ने सूर्यकुमार यादव की एक झलक पाने के लिए मंदिर परिसर में भीड़ लगा दी.

एशिया कप में भारत की जीत 

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में यूएई में आयोजित एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती. टूर्नामेंट के दौरान भारत ने पाकिस्तान को तीन बार मात दी. सूर्यकुमार न सिर्फ मैदान में बल्कि अपने देशभक्ति भरे बयानों के कारण भी चर्चा में रहे. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान से हाथ न मिलाने, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के समर्थन और भारतीय सेना को मैच फीस दान करने जैसे कदम उठाकर सबका दिल जीत लिया. 

कप्तान पर टीम को भरोसा

हालांकि कप्तान के रूप में सूर्या की उपलब्धियां सराहनीय हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी फॉर्म फिलहाल चिंता का कारण बनी हुई है. कभी टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार यादव पिछले 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि सूर्या जल्द ही अपनी लय वापस पाएंगे, क्योंकि टी20 विश्व कप 2026 अब ज्यादा दूर नहीं है. खुद सूर्या ने भी कहा कि वे फॉर्म नहीं, टीम की जीत पर ध्यान दे रहे हैं. फैंस का मानना है कि जैसे ही सूर्या का बल्ला चलने लगेगा, टीम इंडिया और भी खतरनाक साबित होगी.

ये भी पढ़ें-

Women World Cup 2025: भारत को मिली लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली के शतक की बदौलत 3 विकेट से दी मात

King कोहली से आगे निकली Queen स्मृति, मंधाना ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel