विशाखापट्टनम में रविवार को खेले गए ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर टीम इंडिया (IND W vs AUS W) को हार का स्वाद चखा दिया. कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) के तूफानी शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया. यह महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा. भारत ने पहले खेलते हुए मजबूत स्कोर बनाया था, लेकिन आखिरी ओवर्स में लड़खड़ाने के चलते टीम जीत से दूर रह गई.
स्मृति-प्रतिका की धमाकेदार शुरुआत
भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस हारने के बाद भी पारी की शानदार शुरुआत पाई. ओपनर्स स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दबाव में ला दिया. दोनों ने मिलकर 155 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई. मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन की पारी खेली, जबकि प्रतिका ने 75 रन बनाए. हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदला. हरमनप्रीत, जेमिमा और हरलीन देओल ने तेज रन जरूर बनाए, लेकिन कोई भी खिलाड़ी 50 रन के पार नहीं जा सकी.
आखिरी ओवर्स में गिरी भारत की पकड़
भारतीय टीम एक समय 294 रन पर 4 विकेट के स्कोर पर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद पिछले 6 विकेट सिर्फ 36 रन पर गिर गए. लोअर ऑडर की बैटर जल्दबाजी में आउट हो गईं. टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.5 ओवर में 330 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने शानदार 5 विकेट झटके. अगर भारतीय टीम आखिरी ओवर्स में थोड़ी संयम से खेलता तो स्कोर 360 के पार जा सकता था और मैच का नतीजा शायद अलग होता.
एलिसा हीली का शानदार शतक
ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की. ओपनिंग जोड़ी एलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड ने तेजी से रन बटोरे और पहले 12 ओवर में 85 रन जोड़ दिए. इसके बाद हीली ने अपनी कप्तानी पारी को और आक्रामक बनाया. उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में शतक पूरा किया और अंततः 142 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि एलिस पैरी चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं और मध्यक्रम के कुछ विकेट जल्दी गिर गए. लेकिन हीली ने गार्डनर के साथ 95 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ला दिया.
एलिस पैरी ने दिखाया क्लास
जब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीत जाएगी, तब अमनजोत कौर और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. उन्होंने 38 रन के अंदर 4 विकेट झटके, जिनमें हीली और गार्डनर के अहम विकेट भी शामिल थे. मगर इसी वक्त एलिस पैरी ने फिर से मैदान संभाला. रिटायर्ड हर्ट के बाद लौटकर उन्होंने 47 रन नाबाद की जिम्मेदार पारी खेली और 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी.
ऑस्ट्रेलिया की जीत पर प्रभात खबर का सोशल मीडिया का पोस्ट देखें.
सेमीफाइनल की राह मुश्किल
भारत को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार मिली थी. अब अंक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर है, लेकिन आगे की राह मुश्किल दिख रही है. आने वाले मुकाबले भारत के लिए बेहद अहम हैं अगला मैच इंग्लैंड से और फिर न्यूजीलैंड से होगा. अगर इन दोनों में से कोई एक भी मैच हारती है तो भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना कठिन हो सकता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है और टॉप स्थान पर अपना कब्जा मजबूत कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
King कोहली से आगे निकली Queen स्मृति, मंधाना ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Smriti Mandhana का महारिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनीं पहली महिला बैटर

