22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Smriti Mandhana का महारिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनीं पहली महिला बैटर

Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने अपनी उपलब्धियों में एक और पंख जोड़ लिया है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मंधाना एक कैलेंडर वर्ष में 1000 वनडे रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला बैटर बन गई हैं. इससे पहले यह कारनामा अब तक कोई नहीं कर पाया है.

Smriti Mandhana: टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के लिए साल 2025 एकदम से यादगार बन गया. इस स्टार बल्लेबाज ने रविवार को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के मैच में 18 रन का आंकड़ा पार करते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. ​​29 वर्षीय मंधाना महिला क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 वनडे रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. मंधाना ने पारी के आठवें ओवर में सोफी मोलिनक्स की गेंद पर यह रिकॉर्ड दर्ज किया. मंधाना ने स्पिनर की गेंद पर लॉन्ग-ऑन की ओर छक्का जड़कर यह उपलब्धि हासिल की. Smriti Mandhana world record becomes first female batter to make 1000 runs in one calendar year

पिछली मैच में ही मंधाना ने तोड़ा था 28 साल पुराना रिकॉर्ड

​​भारतीय उप-कप्तान के नाम अब एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. मंधाना ने 1997 में बेलिंडा क्लार्क के 970 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था. मंधाना 2025 में पहले ही चार शतक और तीन अर्द्धशतक लगा चुकी हैं. हालांकि, महिला विश्व कप में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला है क्योंकि उन्होंने एलिसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले पिछले तीन मैचों में 8, 23 और 23 रन बनाए थे. बाएं हाथ की यह बल्लेबाज वर्तमान में महिला वनडे में मिताली राज, चार्लोट एडवर्ड्स, सूजी बेट्स और स्टेफनी टेलर के बाद पांचवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. वह सूजी बेट्स के साथ संयुक्त रूप से महिला वनडे में दूसरी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मंधाना ने जड़ा था सबसे तेज वनडे शतक

पिछली बार जब मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, तो उन्होंने 50 गेंदों पर शतक बनाकर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था और विराट कोहली (52 गेंदों) का रिकॉर्ड तोड़ा था. मंधाना अपना तीसरा विश्व कप खेल रही हैं और वह 2017 में फाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थीं, लेकिन टीम लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में हार गई थी. विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कप्तान हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए जॉर्जिया वेयरहैम की जगह सोफी मोलिनक्स को शामिल किया, जबकि भारत ने इस अहम मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना जरूरी

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलने के बाद भारत जीत की राह पर लौटने की कोशिश में है. भारत को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने के लिए एक बड़ा स्कोर बनाना होगा और उसके बाद गेंदबाजों को भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अब तक टूर्नामेंट में अपराजित है. ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. इससे पहले भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया था, जबकि प्रोटियाज के खिलाफ हार एक झटका था.

ये भी पढ़ें-

टी 20 क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर बनाया रिकॉर्ड

यह खिलाड़ी सहवाग का रिकॉर्ड… मोहम्मद कैफ ने यशस्वी जायसवाल की पारी के बाद की बड़ी भविष्यवाणी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel