AB de Villiers: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे लोकप्रिय और विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक रहे साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने संकेत दिया है कि वह भविष्य में एक बार फिर से आईपीएल से जुड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि अब उनके लिए पूरे सीजन तक किसी प्रोफेशनल भूमिका में जुड़ना संभव नहीं है. डिविलियर्स ने यह भी दोहराया कि उनकी भावनाएं और दिल हमेशा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ रहेंगे और यदि भविष्य में टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वे कोच या मेंटर के रूप में योगदान देने के लिए तैयार रहेंगे.
दिल्ली से बेंगलुरु तक का सफर
एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ की थी. शुरुआती तीन सीजन तक उन्होंने दिल्ली के लिए खेला और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पहचान बनाई. लेकिन असली अध्याय शुरू हुआ 2011 से, जब वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े. यहीं पर उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा हिस्सा बिताया और फैन्स के दिलों में “मिस्टर 360°” के नाम से जगह बनाई.
दिल से जुड़े रहेंगे
डिविलियर्स ने इंटरव्यू में कहा कि अब वे पूरे सीजन तक किसी पेशेवर भूमिका में कमिटमेंट नहीं कर सकते. उन्होंने कहा “मैं भविष्य में आईपीएल से किसी अलग भूमिका में जुड़ सकता हूं, लेकिन पूरे सीजन तक प्रोफेशनल क्षमता में जुड़ना मेरे लिए मुश्किल है. मुझे लगता है वह दिन अब बीत चुके हैं.”
हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “दिल से मैं हमेशा आरसीबी के साथ रहूंगा। अगर फ्रेंचाइजी को कभी लगे कि मेरे लिए कोई भूमिका है और सही समय आता है, तो मैं जरूर जुड़ना चाहूंगा.”
रिकॉर्ड्स और यादगार पारियां
बेंगलुरु के लिए डिविलियर्स ने 157 मैच खेले और 4,522 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 41.1 और स्ट्राइक रेट शानदार 158.33 रहा. उन्होंने दो शतक और 37 अर्धशतक लगाए.
उनकी सबसे यादगार पारी 2016 के सीजन में देखने को मिली, जब उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर गुजरात लायंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. यही साझेदारी आज भी आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी है, उस सीजन में डिविलियर्स ने 687 रन बनाए थे.
आईपीएल करियर में डिविलियर्स ने 184 मैचों में 5,162 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं. उनका कुल स्ट्राइक रेट 151.68 रहा, जो उनकी विस्फोटक शैली को बखूबी दर्शाता है.
फैन्स के दिलों में “मिस्टर 360°”
2021 में सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले एबी डिविलियर्स आज भी फैन्स के बीच उतने ही लोकप्रिय हैं. आरसीबी की जर्सी में उनकी पारी आज भी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गूंजती है. यही कारण है कि जब भी उनका नाम आता है, फैन्स “एबी-एबी” के नारे लगाने लगते हैं.
हालांकि अब उनका प्रोफेशनल खेलना लगभग नामुमकिन है, लेकिन उनकी मौजूदगी बतौर मेंटर या कोच टीम के लिए अमूल्य साबित हो सकती है. विराट कोहली और आरसीबी से उनका रिश्ता क्रिकेट से कहीं आगे निकल चुका है. यही वजह है कि खुद डिविलियर्स ने भी माना कि अगर कभी टीम को उनकी जरूरत होगी, तो वे बिना किसी हिचकिचाहट के उसी परिवार का हिस्सा बनना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें-
पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर उठाए सवाल, बताई बड़ी बजह

