13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर उठाए सवाल, बताई बड़ी बजह

Former Cricketer Manoj Tiwari: विराट कोहली के टेस्ट संन्यास ने सभी को चौंकाया. मनोज तिवारी का मानना है कि कोहली 3-4 साल और खेल सकते थे. उन्होंने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम माहौल पर गंभीर सवाल उठाए.

Manoj Tiwari Comment on Virat Kohli Test Cricket Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. कुछ लोगों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके खराब प्रदर्शन और लगातार लंबे समय से रन न आने के कारण यह कदम अपेक्षित था. वहीं, कई दिग्गज और फैन्स अब भी मानते हैं कि कोहली में कम से कम तीन से चार साल तक लाल गेंद क्रिकेट खेलने का दम था.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस फैसले पर अपनी हैरानी जताई और कहा कि कोहली फिटनेस के मामले में बेजोड़ थे, और अगर उन्हें मौके दिए जाते तो वे आने वाले सालों में भी टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दे सकते थे. हालांकि, तिवारी ने यह भी इशारा किया कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल उतना सकारात्मक नहीं है जितना बाहर से दिखता है.

फिटनेस में कोई कमी नहीं

विराट कोहली हमेशा से ही फिटनेस के लिए मिसाल रहे हैं. 35 साल की उम्र में भी उनका स्टैमिना और ट्रेनिंग रूटीन युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करता है. मनोज तिवारी का मानना है कि शारीरिक फिटनेस में कोहली के सामने कोई चुनौती नहीं थी. असली परेशानी उनकी बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर थी. पिछले कुछ सालों से उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकल रही थीं, खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर, जिसे वे हमेशा अपनी पसंदीदा जगह मानते थे. लगातार फ्लॉप शो के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि या तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा या वे खुद ही संन्यास लेंगे.

Virat Kohli In Practice Kit
विराट कोहली मैच प्रैक्टिस के बाद बाहर जाते हुए, फोटो- ani

मनोज तिवारी का बयान 

क्रिकट्रैकर से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, “कोहली कम से कम तीन से चार साल और आसानी से टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे. यह फैसला वाकई हैरान करने वाला है. वह इंग्लैंड सीरीज़ की तैयारी में जुटे थे और फिटनेस के मामले में तो उनका कोई सानी ही नहीं है. सभी फैन्स की तरह मैं भी इस खबर से शॉक्ड हूं.”

यह बयान इस ओर इशारा करता है कि कोहली का यह संन्यास अचानक लिया गया फैसला नहीं था, बल्कि इसके पीछे कुछ गहरे कारण छिपे हो सकते हैं.

ड्रेसिंग रूम के माहौल पर उठे सवाल

मनोज तिवारी ने इस संन्यास के पीछे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी जिम्मेदार ठहराया. उनके मुताबिक, कोहली को शायद महसूस हुआ कि उन्हें टीम में उतनी अहमियत नहीं दी जा रही जितनी पहले दी जाती थी. तिवारी ने कहा, “मुझे नहीं पता पर्दे के पीछे क्या हुआ. लेकिन मुझे लगता है कि वह खुद को टीम में वांटेड महसूस नहीं कर रहे थे. विराट जैसे इंसान कभी भी खुलकर इस बात को सार्वजनिक मंच पर नहीं कहेंगे, लेकिन जो हम खिलाड़ी थोड़ा बहुत जानते हैं, उससे यही लगता है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल उन्हें रास नहीं आ रहा था.”

फैन्स की निराशा

विराट कोहली हमेशा से ही मैदान पर और मैदान के बाहर प्रोफेशनल रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने कभी भी टीम के अंदरूनी मसलों को बाहर नहीं लाया. संन्यास के बाद भी उन्होंने किसी पर आरोप लगाने या टीम के माहौल की आलोचना करने से परहेज किया. हालांकि, फैन्स के लिए यह फैसला निराशाजनक रहा क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि कोहली 2028 तक लाल गेंद क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Ravichandran Ashwin Net Worth: आलीशान घर से लेकर लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं अश्विन, ऐसे होती है करोड़ों की कमाई

OMG! 1 गेंद में 20 रन, RCB के इस कैरिबियाई स्टार ने 291.67 स्ट्राइक रेट से कूटे रन, फिर भी नहीं जीती टीम

आग में घी डाल रहे हैं विदेशी, इस बात पर भड़के सुनील गावस्कर ने सुनाई खरी खोटी, बोले- हमारा मामला बाहरी लोग दूर रहें

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel