10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OMG! 1 गेंद में 20 रन, RCB के इस कैरिबियाई स्टार ने 291.67 स्ट्राइक रेट से कूटे रन, फिर भी नहीं जीती टीम

Romairo Shepherd 1 ball 20 runs in CPL 2025: रोमारियो शेफर्ड ने CPL 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए 34 गेंदों पर नाबाद 73 रन ठोकते हुए तहलका मचा दिया. इसी मैच के 15वें ओवर में उन्होंने एक वैध गेंद पर 20 रन बटोरे. आईपीएल 2025 में RCB के लिए 14 गेंदों पर 53 रन की पारी खेलने वाली वही लय यहां भी देखने को मिली.

Romairo Shepherd 1 ball 20 runs in CPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ शानदार प्रदर्शन के बाद रोमारियो शेफर्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में धमाकेदार पारी खेली. गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए शेफर्ड ने महज 34 गेंदों पर नाबाद 73 रन ठोके, जिसमें पांच चौके और सात गगनचुंबी छक्के शामिल थे. शेफर्ड की आतिशबाजी का सबसे बड़ा आकर्षण 15वां ओवर रहा, जहां उन्होंने एक वैध गेंद से 20 रन बटोरकर दुर्लभ नजारा पेश किया. सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ 26 अगस्त को खेले गए मैच नंबर 13 में उन्होंने आईपीएल 2025 की याद दिला दी, जब उन्होंने 291.67 की चौंकाने वाली स्ट्राइक रेट से सबका ध्यान खींचा था चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मात्र 14 गेंदों पर 53 रनों की विस्फोटक पारी शामिल थी. उसी लय को उन्होंने CPL में भी जारी रखा. 

सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शेफर्ड की धमाकेदार पारी के दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 20 ओवरों में 202/6 का विशाल स्कोर बनाया. रामारियो नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के जड़े. उनके 7 सिक्सर्स में से ओशेन थॉमस की एक गेंद पर तीन छक्के भी शामिल रहे. उन्होंने केवल 1 ही गेंद पर 20 रन बटोर लिए. उन्होंने इस ओवर में कुल 33 रन बनाए.

 इस तरह हुआ 20 रन का ड्रामा

थॉमस ने ओवर की तीसरी गेंद पर नो-बॉल फेंकी, वे ओवरस्टेप कर गए थे. इसके बाद उन्होंने वाइड डाली, यानी फ्री-हिट बरकरार रही. अगली गेंद को शेफर्ड ने डीप मिड-विकेट के ऊपर से छह रन के लिए भेजा, लेकिन थॉमस फिर से क्रीज से आगे निकल गए. अगली डिलीवरी भी नो-बॉल रही और शेफर्ड ने फिर छक्का जड़ा. आखिरकार, जब थॉमस ने ओवरस्टेप नहीं किया, तब भी शेफर्ड ने उन्हें डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से तीसरा लगातार छक्का जड़ दिया. इस तरह उन्होंने 1 गेंद पर 20 रन जुटाए. उस सीक्वेंस का स्कोरकार्ड कुछ ऐसा था- N6, N6, 6 यानी एक वैध गेंद पर 20 रन.

शेफर्ड की तूफानी पारी, लेकिन टीम की हार

हालांकि शेफर्ड की इस पारी के बावजूद गुयाना अमेजन वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा. CPL इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि टीम 200+ स्कोर बनाने के बाद मैच हार गई. ओशेन थॉमस के एक ओवर में 33 रन के बाद शेफर्ड ने कीऑन गैस्टन के एक ओवर में 27 रन बनाए. उन्होंने अकेले दम पर टीम का स्कोर 202/6 तक पहुंचा दिया. हालांकि सेंट लूसिया किंग्स ने  टिम सीफर्ट (37 गेंदों पर 24 रन), अकीम ऑगस्ट (73 गेंदों पर 35 रन) और शेफर्ड के RCB साथी टिम डेविड (15 गेंदों पर 25 रन) की पारियों की बदौलत 11 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें:-

आग में घी डाल रहे हैं विदेशी, इस बात पर भड़के सुनील गावस्कर ने सुनाई खरी खोटी, बोले- हमारा मामला बाहरी लोग दूर रहें

IPL से भी रिटायर हुए रविचंद्रन अश्विन, अलविदा पोस्ट में कहा- खास दिन और खास शुरुआत, फ्यूचर पर दिया बड़ा हिंट

आकाश दीप ने खोला राज, बेन डकेट के कंधे पर हाथ रखकर क्या बोले? इस विकेट को बताया इंग्लैंड सीरीज की फेवरेट गेंद

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel