16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL से भी रिटायर हुए रविचंद्रन अश्विन, अलविदा पोस्ट में कहा- खास दिन और खास शुरुआत, फ्यूचर पर दिया बड़ा हिंट

Ravichandran Ashwin Retires from IPL: रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है.

Ravichandran Ashwin Retires from IPL: रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू 2009 में किया था. पिछले 14 सालों में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स समेत 5 टीमों के साथ अपनी स्पिन का जलवा बिखेरा. अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 221 मैच खेले और 187 विकेट लिए. उनका गेंदबाजी औसत 30.23 का रहा और उन्होंने लगभग 7.20 रन प्रति ओवर दिए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/34 रहा है. अश्विन ने साथ ही साफ किया कि अब वे दुनिया भर की अन्य टी-20 लीग्स में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस सीजन में वे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे और उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे थे. आईपीएल ऑक्शन 2025 में सीएसके फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए अश्विन ने कहा, “खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत. कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है. एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेलने के एक अन्वेषक के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है. मैं सभी फ्रेंचाइजी को वर्षों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ, और सबसे महत्वपूर्ण बात आईपीएल और बीसीसीआई ने अब तक मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए शुक्रिया. आगे जो भी है, उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए तत्पर हूँ #क्रिकेटफॉरलाइफ”

पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास

38 वर्षीय अश्विन पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दूसरे टेस्ट के बाद उन्होंने अचानक ही रिटायरमेंट की घोषणा की थी. हालांकि तब उन्होंने आईपीएल और अन्य लीग में खेलने की बात कही थी. 2025 सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में CSK ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह उनके लिए एक तरह से होमकमिंग थी, क्योंकि 2009 से 2015 तक वे पहले भी चेन्नई के लिए खेल चुके थे, लेकिन आईपीएल समाप्त होने के बाद से ही उनके और फ्रेंचाइजी के बीच विवाद की बातें चल रही थीं. अब इस पर अश्विन ने ही मुहर लगा दी है. 

IPL में टीमवार सफर

रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से की. इसके बाद वे 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) का हिस्सा बने. 2018 और 2019 में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेला और इस दौरान टीम की कप्तानी भी संभाली. 2020 और 2021 में वे दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेले. 2022 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स (RR) की जर्सी पहनी और 2025 में एक बार फिर CSK के लिए लौटे.

ओवरऑल बॉलिंग रिकॉर्ड

अश्विन ने IPL में कुल 221 मैच खेले, जिनमें 217 पारियों में गेंदबाजी की. उन्होंने इन 14 सालों में 4710 गेंद फेंकी और 5652 रन देकर 187 विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/34 रहा. उनका गेंदबाजी औसत 30.22, जबकि इकॉनॉमी 7.20 रन प्रति ओवर रही. आईपीएल में अश्विन स्ट्राइक रेट 25.1 का रहा वहीं उनके खाते में केवल एक बार चार विकेट हॉल आया.

ओवरऑल बैटिंग और फील्डिंग रिकॉर्ड

बल्लेबाजी में अश्विन ने 221 मैचों की 98 पारियों में 833 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 50 रहा, जो 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आया. उन्होंने कुल 64 चौके और 29 छक्के लगाए. आईपीएल में उनका बैटिंग औसत 13.01 और स्ट्राइक रेट 118.15 रहा. फील्डिंग में भी वे भरोसेमंद साबित हुए और 52 कैच लपके.

करियर हाइलाइट्स

अश्विन ने CSK के लिए शुरुआती सालों में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अहम भूमिका निभाई और 2011 में 20 विकेट लेकर खिताब जीत में योगदान दिया. पंजाब के लिए खेलते हुए कप्तानी का अनुभव लिया और दिल्ली कैपिटल्स तथा राजस्थान रॉयल्स में वे बतौर लीड स्पिनर लगातार खेले. राजस्थान में उन्हें कई बार बल्लेबाजी में भी ऊपर भेजा गया और उन्होंने लोअर ऑर्डर से टीम को मजबूत किया. 

रविचंद्रन अश्विन ने IPL में खुद को एक किफायती और भरोसेमंद गेंदबाज के रूप में स्थापित किया. साथ ही, बल्लेबाजी में भी उन्होंने कई बार टीम को उपयोगी योगदान दिया. CSK के साथ उनका जुड़ाव फैंस के लिए हमेशा खास रहा और उन्होंने येलो आर्मी के पसंदीदा खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाई. हालांकि आईपीएल में अश्विन का करियर डांवाडोल लग रहा था. बीते सीजन में उन्होंने नौ मैच खेले और सिर्फ सात विकेट हासिल किए. जबकि इस सीजन सीएसके के लिए वापसी करने के बाद यह पूरी टीम के लिए निराशाजनक रहा, जो 14 में से केवल चार मैच जीत पाई और अंक तालिका में सबसे नीचे रही.

ये भी पढ़ें:-

आकाश दीप ने खोला राज, बेन डकेट के कंधे पर हाथ रखकर क्या बोले? इस विकेट को बताया इंग्लैंड सीरीज की फेवरेट गेंद

वीरेंद्र सहवाग बोले- घर की मुर्गी दाल बराबर मानते हो, जब…, अब बेटे को समझ आईं पापा की बातें

विराट-रोहित समेत क्रिकेटरों को होगा 150-200 करोड़ का नुकसान, इस वजह से एक झटके में लगा फटका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel