19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ravichandran Ashwin Net Worth: आलीशान घर से लेकर लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं अश्विन, ऐसे होती है करोड़ों की कमाई

Ravichandran Ashwin Net Worth: भारतीय क्रिकेट के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के कुछ दिन बाद क्रिकेट के इस प्ररुप से रिटायर होने का फैसला किया है. ऐसे में जानते हैं कैसे करते है अश्विन साल भर में करोड़ों की कमाई.

Net Worth: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को IPL से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. यह फैसला उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही महीनों बाद लिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अश्विन ने अपने 16 साल लंबे आईपीएल सफर को अलविदा कहा. अश्विन ने कहा कि भले ही उनका बतौर IPL क्रिकेटर सफर खत्म हो गया है, लेकिन वह दुनिया की अन्य लीग्स में क्रिकेट खेलते रहेंगे.

सोशल मीडिया पर किया संन्यास का ऐलान

रविचंद्रन अश्विन ने ‘एक्स’ पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, “कहते हैं कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है. आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है लेकिन विभिन्न लीग में खेल की खोज करने का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है.”  उन्होंने सभी फ्रेंचाइजियों, आईपीएल और बीसीसीआई का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें बेहतरीन यादें और अनुभव दिए.

नेटवर्थ और कमाई के स्रोत

अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंदबाजी से तो मशहूर रहे ही हैं, साथ ही उनकी कमाई और नेटवर्थ भी चर्चा में रहती है. आईपीएल और बीसीसीआई से मिली मोटी सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट, आलीशान घर और कार कलेक्शन ने उनकी कुल संपत्ति को करोड़ों तक पहुंचा दिया है.

IPL और BCCI से बड़ी कमाई

अश्विन ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. 2010 IPL में उनकी कैरम बॉल ने उन्हें अलग पहचान दिलाई. CSK के निलंबन के बाद 2016 में वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा बने. 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा और कप्तानी भी सौंपी. इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले. IPL 2024 में उनकी सैलरी 5 करोड़ रुपये रही, जबकि आईपीएल 2025 में सीएसके ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा BCCI से उन्हें हर साल लगभग 5 करोड़ रुपये मिलते थे.

ब्रांड एंडोर्समेंट से बढ़ी कमाई

मैदान के बाहर भी अश्विन की लोकप्रियता ने उनकी कमाई को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. वह कई नामी ब्रांड्स के साथ जुड़े रहे हैं और विज्ञापन शुल्क के तौर पर हर साल लगभग 4.5 से 5 करोड़ रुपये लेते हैं. उनकी ब्रांड लिस्ट में ज़ूमकार, मूव, मिंत्रा, मन्ना हेल्थ, बॉम्बे शेविंग कंपनी, ओप्पो, एरिस्टोक्रेट बैग्स और कोलगेट जैसे नाम शामिल हैं. इन एंडोर्समेंट्स ने उनकी कुल नेटवर्थ में अहम योगदान दिया है.

आलीशान घर और लग्जरी कार कलेक्शन

रविचंद्रन अश्विन अपनी फैमिली के साथ चेन्नई स्थित आलीशान घर में रहते हैं, जिसे उन्होंने 2021 में खरीदा था. उनकी लाइफस्टाइल उनकी सफलता की झलक दिखाती है. कारों के मामले में भी उनका कलेक्शन शानदार है. उनके पास करीब 6 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस और 93 लाख रुपये की ऑडी क्यू 7 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.

यूट्यूब चैनल से नई शुरुआत

इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद अश्विन ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान बनाई. उनका यूट्यूब चैनल फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है और इससे भी उन्हें अच्छी-खासी कमाई हो रही है. इस तरह आईपीएल, बीसीसीआई सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, आलीशान घर-गाड़ियां और यूट्यूब की आय को मिलाकर अश्विन की कुल नेटवर्थ लगभग 135 करोड़ रुपये आंकी जाती है.

ये भी पढ़ें-

आग में घी डाल रहे हैं विदेशी, इस बात पर भड़के सुनील गावस्कर ने सुनाई खरी खोटी, बोले- हमारा मामला बाहरी लोग दूर रहें

IPL से भी रिटायर हुए रविचंद्रन अश्विन, अलविदा पोस्ट में कहा- खास दिन और खास शुरुआत, फ्यूचर पर दिया बड़ा हिंट

आकाश दीप ने खोला राज, बेन डकेट के कंधे पर हाथ रखकर क्या बोले? इस विकेट को बताया इंग्लैंड सीरीज की फेवरेट गेंद

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel