13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL : मुंबई इंडियंस पर जीत की हैट्रिक से पुणे सुपरजाइंट फाइनल में

मुंबई : बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद आॅफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की अगुवाई में गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में मंगलवारको यहां मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराकर मौजूदा सत्र में इस टीम पर लगातार तीसरी जीत के साथ फाइनल में जगह बनायी. […]

मुंबई : बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद आॅफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की अगुवाई में गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में मंगलवारको यहां मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराकर मौजूदा सत्र में इस टीम पर लगातार तीसरी जीत के साथ फाइनल में जगह बनायी. पुणे के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के मध्यक्रम को सुंदर (16 रन पर तीन विकेट) ने ध्वस्त किया जिससे टीम नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी. सुंदर के करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. शारदुल ठाकुर ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाये, जबकि जयदेव उनादकट और लाकी फर्ग्यूसन ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. मुंबई की ओर से पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 52 रन बनाये, जबकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. पुणे ने इससे पहले मनोज तिवारी (58) और अजिंक्य रहाणे (56) के अर्धशतकों के अलावा महेंद्र सिंह धौनी (26 गेंद में नाबाद 40, पांच छक्के) की तूफानी पारी से चार विकेट पर 162 रन बनाये. तिवारी ने रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 और धौनी के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. मुंबई की टीम अब 19 मई कोदूसरे एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी जिससे फाइनल में पहुंचनेवाली दूसरी टीम का फैसला होगा. दूसरा एलिमिनेटर बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जायेगा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पार्थिव ने सुंदर, जयदेव उनादकट और लाकी फर्ग्युसन के लगातार ओवरों में छक्के मारे. लेंडस सिमंस (05) हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गये, जब पार्थिव ने शाॅट खेला और गेंदबाज शारदुल ठाकुर के हाथ से छूने के बाद गेंद विकेटों से टकरा गयी, जबकि वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज क्रीज से बाहर खड़ा था. कप्तान रोहित शर्मा (01) इसके बाद सुंदर की गेंद पर पगबाधा हो गये, जबकि इस आॅफ स्पिनर के इसी ओवर में अंबाती रायडू (00) ने भी शाॅर्ट मिड विकेट पर पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ को कैच थमाया जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 41 रन हो गया. सुंदर ने अपने अगले ओवर में कीरोन पोलार्ड (07) को भी स्मिथ के हाथों कैच कराया, जबकि हार्दिक पंड्या भी 10 गेंद में 14 रन बनाने के बाद फर्ग्यूसन की गेंद पर लांग आॅन पर डेनियल क्रिस्टियन को कैच दे बैठे. पार्थिव ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने ठाकुर की गेंद पर दो रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया.

कुणाल पंड्या भी 11 गेंद में 15 रन बनाने के बाद ठाकुर की गेंद पर लांग आॅफ पर क्रिस्टियन को कैच दे बैठे. पार्थिव ने भी इसी ओवर में कुणाल के शाॅट को दोहराते हुए क्रिस्टयन को कैच थमाया जिससे मुंबई की जीत की रही सही उम्मीद भी टूट गयी. पार्थिव ने 40 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके मारे. मुंबई को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 60 रन की दरकार थी जो उसकी पहुंच से दूर साबित हुआ.

इससे पहले तिवारी और धौनी की पारी की बदौलत पुणे की टीम अंतिम दो ओवर में 41 रन जोड़ने में सफल रही जिसमें धौनी के बल्ले से चार छक्के निकले. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पुणे को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करने की कोशिश की. मिशेल मैकलेनाघन ने अच्छी फार्म में चल रहे राहुल त्रिपाठी (00) को पहले ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड किया. लसिथ मलिंगा ने अगले ओवर में पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ (01) को भी हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराके टीम का स्कोर दो विकेट पर नौ रन कर दिया. सलामी बल्लेबाज रहाणे और तिवारी ने इसके बाद पारी को संभाला. रहाणे शुरुआत से ही लय में दिखे. उन्होंने मैकलेनाघन पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद लेग स्पिनर कर्ण शर्मा का स्वागत चौके के साथ किया. टीम पावरप्ले में दो विकेट पर 33 रन ही बना सकी. तिवारी ने कर्ण की गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़ा. रहाणे ने हार्दिक पंड्या पर छक्के और फिर एक रन के साथ नौवें ओवर में टीम के 50 रन पूरे किये.

रहाणे ने पारी के दौरान आइपीएल में 3000 रन पूरे किये. वह यह उपलब्धि हासिल करनेवाले आठवें भारतीय और कुल 11वें बल्लेबाज हैं. रहाणे ने कुणाल पंड्या पर चौके और फिर एक रन के साथ 39 गेंद में मौजूदा सत्र का दूसरा अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद कर्ण की गेंद पर पगबाधा हो गये. उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा.

धोनी ने कर्ण पर छक्के के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. तिवारी ने मैकलेनाघन की नो बाॅल पर चौके के साथ 45 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली गेंद पर छक्का भी मारा. धौनी ने भी मैकलेनाघन पर दो छक्के जड़े जिससे इस ओवर में 26 रन बने. धौनी ने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया और फिर चौथी गेंद पर भी छक्का मारा. अंतिम गेंद पर हालांकि तिवारी रन आउट हुए. उन्होंने 48 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और चार चौके मारे. मुंबई की ओर से मलिंगा ने तीन ओवर में 14 रन देकर एक विकेट चटकाया. कर्ण ने 30, जबकि मैकलेनाघन ने 46 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel