10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली ने भारतीय फिजियो का अपमान करने का आरोप लगाया, स्मिथ ने किया इनकार

रांची : विराट कोहली ने आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों ने घरेलू टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का अपमान किया जबकि विपक्षी टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारतीय कप्तान के इस दावे को खारिज किया. कोहली ने आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों ने फरहार्ट पर गैर जरुरी तंज कसा लेकिन स्मिथ ने इस दावे […]

रांची : विराट कोहली ने आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों ने घरेलू टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का अपमान किया जबकि विपक्षी टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारतीय कप्तान के इस दावे को खारिज किया. कोहली ने आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों ने फरहार्ट पर गैर जरुरी तंज कसा लेकिन स्मिथ ने इस दावे से इनकार किया.

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘उन्होंने (चार या पांच खिलाडियों ने) पैट्रिक का नाम लेना शुरू कर दिया. मैं नहीं जानता क्यों. वह हमारे फिजियो हैं. उनका काम हमारा उपचार करना है. मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता चला. मैं नहीं समझ सका. आपको पूछना चाहिए कि उन्होंने उसका नाम लेना क्यों शुरू कर दिया. ”

यहां तीसरे टेस्ट के पहले दिन रन बचाते हुए कोहली अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे और फरहार्ट उनकी चोट ठीक करने के लिये मैदान पर भागे थे. लेकिन कोहली को फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल भी कोहली की चोट का मजाक उड़ाते दिखे. उन्होंने बाउंड्री बचाने के बाद अपने दाहिने कंधे को पकडकर कोहली की नकल भी की.

भारतीय कप्तान ने भी कल डेविड वार्नर के आउट होने के बाद यही किया. जब ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने इस मजाक की घटना के बारे में पूछा तो कोहली ने कहा, ‘‘यह मजाकिया है कि हमारे लोग (पत्रकार) सबसे पहले क्रिकेट के बारे में पूछते हैं और आप विवाद के बारे में पूछते हो. लेकिन चलो. ये चीजें मैदान पर होती रहती हैं. ”

हालांकि स्मिथ ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने फरहार्ट का अपमान नहीं किया जो एक ऑस्ट्रेलियाई ही हैं. स्मिथ ने कहा, ‘‘यह थोड़ा निराशाजनक है. मैंने कुछ भी नहीं किया. विराट कह रहा है कि मैंने पैट्रिक फरहार्ट का अपमान किया. जबकि मैंने इसका बिलकुल विपरित किया.” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसने (फरहार्ट) शानदार काम किया और वह विराट को कंधे की चोट के बाद मैदान में वापस ले आया. वह शानदार फिजियो है और वह निश्चित रुप से उनके साथ बेहतरीन काम करता है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें