मुंबई : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया था जिसके बारे में शायद ही कभी कल्पना की गयी थी. सचिन ने आज से ठीक पांच साल पहले आज ही के दिन शतकों का शतक जमाया था.
16 मार्च 2012 को सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वां शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. सचिन ने यह कीर्तिमान बांग्लादेश के खिलाफ उसी की धरती पर शतक जड़कर बनाया था. 99वां शतक जड़ने के बाद सचिन को इस शतक के लिए करीब 1 साल तक इंतजार करना पड़ा था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 112 रनों की अहम पारी खेली थी.