रांची : ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी के होम ग्राउंड में आज पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह ग्राउंड भारत का 26वां टेस्ट वेन्यू है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मैच है. सीरीज के अबतक के मैच को देखें, तो टॉस की मैच में अहम भूमिका रही,
लेकिन आज का टॉस विराट कोहली हार गये, स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया.
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पिच पर बाउंस बहुत ज्यादा है, मुझे लगता है कि समय के साथ स्पिन को मदद मिलेगी. कुल मिलाकर पहले बैटिंग करना अच्छा रहेगा.
वहीं टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पिछले दो सीरीज में हमने चार मैच में टॉस गंवाया, लेकिन सभी मैच को हमने जीता. इसलिए टॉस हारना हमारे लिए चुनौती के समान है. हम पहले बैटिंग करना चाहते थे, लेकिन कोई बात नहीं हमने पूरी तैयारी की है और हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.